बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि जो चोर होता है, वही सबसे ज्यादा हंगामा करता है. उन्होंने कहा कि एक राष्ट्रीय स्तर का चोर है और दूसरा प्रदेश स्तर का चोर. उन्होंने यह भी बताया कि बिहार में मृत मतदाताओं, स्थायी रूप से स्थानांतरित हुए लोगों और दो जगह नाम वाले मतदाताओं की पहचान की जा रही है. साथ ही उपमुख्यमंत्री ने लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस पर भ्रष्टाचार और राज्य को लूटने के आरोप लगाए. देखें सम्राट चौधरी से खास बातचीत.