बिहार के भागलपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अमित शाह पर तीखा हमला बोला है. राहुल ने आरोप लगाया कि इन नेताओं ने बिहार को देश का मजदूर बना दिया है. उन्होंने कहा, 'नीतीश कुमार, नरेंद्र मोदी, अमित शाह ने बिहार को हिंदुस्तान का मजदूर बना दिया है'.