बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बिहार चुनाव में एनडीए की जीत का पूर्ण विश्वास जताया है. उन्होंने कहा है कि गठबंधन 160 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएगा. तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा, 'ये सभी जीतने शहजादे हैं, इनकी अपनी क्रेडिबिलिटी बहुत इरोड हुई है.' उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चुनाव के बाद नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे और एनडीए में नेतृत्व को लेकर कोई भ्रम या दरार नहीं है. नड्डा ने कहा कि बिहार में एंटी-इन्कम्बेंसी नहीं, बल्कि प्रो-इन्कम्बेंसी है, क्योंकि लोग विकास और स्थिरता के लिए वोट कर रहे हैं.