दिल्ली में महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये और बुजुर्गों के मुफ्त इलाज से जुड़े आम आदमी पार्टी के वादे पर सियासत गरम है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर इन कथित स्कीम्स का रजिस्ट्रेशन शुरू कर चुके हैं. दूसरी तरफ, दिल्ली सरकार के ही अलग-अलग विभाग अखबारों में विज्ञापन देकर जनता को आगाह कर रहे हैं कि ऐसी किसी योजना का कोई अस्तित्व ही नहीं है.