बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज बहुत अहम दिन है. आज शाम 4 बजे NDA की प्रेस कॉन्फ्रेंस है और आज ही महागबंधन भी सीटों का ऐलान कर सकती है. दूसरी ओर तेज प्रकाप यादव की जन सक्ति जनता दल अपने उम्मीदवोरें के नाम का ऐलान करेगा. दूसरीं ओर प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट साझा करेगी.