यूपी उपचुनाव: राजनीतिक पार्टियों की मुश्किल बढ़ा सकता है गाजियाबाद में कम वोटिंग परसेंटेज, वर्किंग-डे पर होना है मतदान

गाजियाबाद की विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में इस बार प्रत्याशियों के समक्ष बड़ी चुनौती कम वोटिंग प्रतिशत से निपटने की है। शहरी इलाके में वोटरों की उदासीनता चिंता का विषय है, खासकर जब पिछले चुनावों में मतदान का प्रतिशत निराशाजनक रहा है।

Advertisement
गाजियाबाद में वर्किंग-डे पर वोटिंग गाजियाबाद में वर्किंग-डे पर वोटिंग

मयंक गौड़

  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

गाजियाबाद 56 विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में प्रत्याशियों के लिए इस बार बड़ी चुनौती वोटरों को बूथ तक ले जाने की रहेगी. गाजियाबाद की इस विधानसभा का सारा क्षेत्र शहरी आबादी में आता है. ऐसे में यहां वोटर मतदान को लेकर उदासीन नजर आते हैं. गाजियाबाद में हाल में हुए लोकसभा चुनाव में प्रशासन के द्वारा तमाम कोशिशों और इंतजाम के बाद बावजूद वोटिंग पर्सेंटेज 50 प्रतिशत तक भी पहुंचा था और महज 49.80 प्रतिशत तक सिमट गया था. 

Advertisement

गाजियाबाद में 2016 में हुए नगर निगम के उपचुनाव में भी देखा गया था कि वोटरों में उत्साह न होने से महज 18.54 प्रतिशत रहा था. दरअसल, उप-चुनाव में वोटरों में उत्साह न होने पर इसका असर वोटिंग परसेंटेज पर पड़ता है, जो सभी राजनैतिक पार्टियों के प्रत्याशियों के जीत हासिल करने के आंकड़े पर असर डालेगा. वहीं इस बार वोटिंग भी 13 तारीख को होनी है, जो बुधवार है इस दिन वर्किंग-डे होगा.

यह भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव: मझवां सीट पर BJP ने झोंकी ताकत, अनुप्रिया पटेल कर रहीं जन-चौपाल

वर्किंग-डे पर कम हो सकती है वोटिंग

इस विधानसभा सीट 56 में दिल्ली और पास के जिले नोएडा के लिए गाजियाबाद से बड़ी संख्या में लोग रोजाना काम के लिए निकलते हैं. ऐसे में अनुमान है कि इस उप-चुनाव में भी वोटिंग परसेंटेज काफी कम रहेगा जो राजनैतिक पार्टियों की चिंताएं बढ़ा रहा है, क्योंकि कम वोटिंग परसेंटेज उम्मीदवारों के जातिगत समीकरण के आंकड़ों के साथ ही हार जीत को प्रभावित कर देगा. मुस्लिम और दलित कॉलोनियों में वोटिंग परसेंटेज अन्य जगहों से ज्यादा रहता है, इसलिए यह सभी पार्टियों की रणनीति पर प्रभाव डालेगा. 

Advertisement

गाजियाबाद सीट पर इन उम्मीदवारों के बीच मुकाबला

गाजियाबाद में मुख्य चुनावी मुकाबला बीजेपी के संजीव शर्मा, बसपा के पीएन गर्ग, और समाजवादी पार्टी के सिंह राज जाटव के बीच माना जा रहा. वहीं एआईएमआईएम के रवि गौतम और आजाद समाज पार्टी के सतपाल चौधरी भी इस चुनाव में अच्छी फाइट दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें: केदारनाथ उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने फाइनल किया उम्मीदवार, पूर्व MLA मनोज रावत को दिया टिकट

ऐसे में कम वोटिंग परसेंटेज होने के बावजूद यहां वोटर प्रमुख राजनैतिक पार्टीयों के उम्मीदवारो के बीच बंटेगा, जिससे यहां हार जीत का आंकड़ा ज्यादा अधिक नहीं होगा. ऐसे में न केवल प्रमुख विपक्षी पार्टियों सपा, बसपा, के साथी बीजेपी लिए भी चुनौती होगा, क्योंकि कि मतदाताओं को जागरुक कर मतदान केंद्र तक लेकर जाए ताकि वोटिंग परसेंटेज यहां बढ़ सके.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement