केदारनाथ उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने फाइनल किया उम्मीदवार, पूर्व MLA मनोज रावत को दिया टिकट

कांग्रेस ने उत्तराखंड के केदारनाथ उपचुनाव के लिए मनोज रावत को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. बीजेपी ने अब तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. उपचुनाव 20 नवंबर को होने है.

Advertisement
मनोज रावत मनोज रावत

अंकित शर्मा

  • देहरादून,
  • 27 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

कांग्रेस पार्टी ने उत्तराखंड की केदारनाथ सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवार फाइनल कर लिए हैं. इस सीट से पार्टी ने पूर्व विधायक मनोज रावत को टिकट दिया है. कांग्रेस कमेटी ने रविवार को उनके नाम का ऐलान किया. वह इस सीट से सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

बीजेपी ने केदारनाथ सीट से उम्मीदवार के नाम का खबर लिखे जाने तक ऐलान नहीं किया है, लेकिन संभावित उम्मीदवार भी कल ही अपना नामांकन दाखिल करेंगे. आधिकारिक रूप से पार्टी को उम्मीदवार का ऐलान करना है और माना जा रहा है कि आशा नौटियाल को पार्टी टिकट दे सकती है. माना जा रहा है कि सुझाव पर एक रिपोर्ट आला कमान को स्थानीय नेताओं ने भेजी है.

Advertisement

मनोज रावत 2017 में केदारनाथ सीट से विधायक रह चुके हैं. उन्होंने 2022 में भी इस सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इसके बावजूद, पार्टी ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया है. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर है. 20 नवम्बर को केदारनाथ सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान होगा.

यह भी पढ़ें: केदारनाथ उप-चुनाव को लेकर क्या है कांग्रेस की तैयारी, पूर्व CM हरीश रावत ने बताया, देखें

शैलारानी रावत के निधन के बाद खाली हुई थी सीट

उत्तराखंड की केदारनाथ सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव होने वाला है. यह सीट बीजेपी विधायक शैलारानी रावत के निधन के बाद खाली हुई थी. बद्रीनाथ और मंगलौर में हाल ही में मिली जीत से उत्साहित कांग्रेस केदारनाथ सीट के लिए रणनीति तैयार कर रही है.

Advertisement

13 नामों में मनोज रावत के नाम पर लगी मुहर

सर्वेक्षण के बाद कांग्रेस की पर्यवेक्षक टीम ने केंद्रीय नेतृत्व को 13 संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट भेजी थी, जिन्होंने दिल्ली में प्रदेश नेताओं के साथ इन नामों पर चर्चा की. सूत्रों से पता चला कि पूर्व विधायक मनोज रावत को पार्टी का उम्मीदवार बनाए जाने की संभावना है, और बाद में पार्टी ने इन अटकलों पर मुहर भी लगाई.

यह भी पढ़ें: केदारनाथ विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव का ऐलान, शैला रावत के निधन के बाद खाली हुई थी सीट

केदारनाथ सीट पर बीजेपी ने हासिल की थी जीत

पिछले चुनावों में शैलारानी रावत ने 2012 में कांग्रेस के टिकट पर केदारनाथ सीट जीती थी, लेकिन 2017 में मनोज रावत से हार गई थीं. उन्होंने 2022 में बीजेपी उम्मीदवार के रूप में 36.05% वोट हासिल करते हुए सीट फिर से हासिल की थी. उस वर्ष, निर्दलीय उम्मीदवार कुलदीप सिंह रावत को कांग्रेस के मनोज रावत से अधिक वोट मिले, जो 20.11% के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement