'केजरीवाल की टीम में 9 लोग, इसमें कोई भी दलित या आदिवासी नहीं', राहुल गांधी का पूर्व सीएम पर हमला

राहुल गांधी ने कहा कि केजरीवाल ने 5 साल पहले कहा था कि वह यमुना का पानी पिएंगे, यमुना में डुबकी लगाएंगे. वह पानी की बोतल लेकर घूम रहे हैं और कह रहे हैं कि हरियाणा सरकार या किसी और ने इसे गंदा कर दिया है. राहुल गांधी ने कहा कि ये केजरीवाल की जिम्मेदारी है, हमारी लड़ाई विचारधारा पर आधारित है, हमारी लड़ाई अवसरवादी नहीं है.

Advertisement
राहुल गांधी ने केजरीवाल पर तीखा हमला किया राहुल गांधी ने केजरीवाल पर तीखा हमला किया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:07 AM IST

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि केजरीवाल की टीम में 9 लोग हैं. लेकिन इस टीम में कोई दलित, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग या अल्पसंख्यक नहीं है. राहुल ने कहा कि केजरीवाल ने 5 साल पहले कहा था कि वह यमुना का पानी पिएंगे, यमुना में डुबकी लगाएंगे. लेकिन वह तो पानी की बोतल लेकर घूम रहे हैं और कह रहे हैं कि हरियाणा सरकार या किसी और ने यमुना के पानी को गंदा कर दिया है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा कि यमुना का पानी तो छोड़ दीजिए, आप तो यहां झुग्गी-झोपड़ियों का पानी पीकर दिखा दीजिए.

Advertisement

कांग्रेस नेता ने जोर देकर कहा कि ये अरविंद केजरीवाल की जिम्मेदारी है कि यमुना को साफ करें, लेकिन आपके (केजरीवाल) शब्द खोखले हैं, आपने कहा था कि दलितों की रक्षा करूंगा, अल्पसंख्यकों की रक्षा करूंगा. जब दिल्ली में 2020 में दंगा हुआ तो कांग्रेस पार्टी पीड़ितों के साथ खड़ी थी. हम संविधान को बचाने और इसकी रक्षा करने का काम करते हैं.

'केजरीवाल वैगनआर में आए और शीशमहल में चले गए'

रैली में राहुल गांधी ने कहा कि केजरीवाल जब पॉलिटिक्स में आए तो उन्होंने एक नई तरह की राजनीति की बात की. वह पहले खंभे पर चढ़ जाते थे. वह वैगनआर में आए थे और सीधे 'शीशमहल' की पार्किंग में चले गए. उन्होंने कहा कि दिवंगत शीला जी ने जो बुनियादी ढांचा बनाया था. सड़कें, पुल, फ्लाईओवर, जो विकास कार्य किए थे, उन्होंने वह सब बर्बाद कर दिया है.

Advertisement

AAP जनता के मुद्दों की बात नहीं करतीः प्रियंका

वहीं, प्रियंका गांधी ने कहा कि सबसे बड़ी समस्या ये है कि आप कितनी भी मेहनत कर लें, पैसा पर्याप्त नहीं है, गुजारा करना मुश्किल हो गया है। आज स्थिति ये है कि आम आदमी पार्टी के नेता चुनाव के समय आपके पास आते हैं, वो महंगाई, आपके संघर्ष की बात नहीं करते. आम आदमी पार्टी के नेता राज महल की बात कर रहे हैं और बीजेपी के नेता शीश महल की बात कर रहे हैं. वो आपके मुद्दों की बात नहीं कर रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement