बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. इसी बीच चुनाव आयोग (ECI) ने राज्य में मतदान प्रक्रिया को और सुलभ बनाने के लिए 20,603 नए मतदान केंद्र स्थापित करने के फैसले को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही बिहार में अब कुल 98,498 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी जो पिछले लोकसभा चुनाव में मौजूद 77, 895 मतदान केंद्रों से काफी ज्यादा है.
चुनाव आयोग के इस कदम से मतदाताओं को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने में ज्यादा सुविधा होगी. इसका असर खासतौर पर ग्रामीण और सुदूर इलाकों में भी नजर आएगा. नए मतदान केंद्रों के संचालन को सुचारू रूप से चलाने के लिए 20,603 नए बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) की नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. ये बीएलओ मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सहायता और मतदान प्रक्रिया की निगरानी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
नए मतदान केंद्रों के लिए BLO की नियुक्ति
बिहार में कुल मतदाताओं की संख्या 7 करोड़ 89 लाख 69 हजार 844 है. इनमें से 5 करोड़ 74 लाख 7 हजार 22 मतदाताओं के मोबाइल नंबर चुनाव आयोग के पास रजिस्टर्ड हैं. मतदाता सूची को अपडेट और त्रुटिरहित बनाने के लिए गहन पुनरीक्षण का कार्य शुरू हो गया है. इस प्रक्रिया के तहत रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरों पर SMS के जरिए से मतदाताओं को उनकी जानकारी वेरिफाई करने और जरूरी अपडेट करने के लिए सूचित किया जा रहा है.
बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें
चुनाव आयोग का ये कदम बिहार में निष्पक्ष, पारदर्शी और सुगम चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण है. मतदान केंद्रों की संख्या में वृद्धि से मतदाताओं को अपने नजदीकी केंद्र पर वोट डालने की सुविधा मिलेगी, जिससे मतदान प्रतिशत में वृद्धि की उम्मीद है. साथ ही मतदाता सूची के पुनरीक्षण से यह सुनिश्चित होगा कि कोई भी पात्र मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे.
आपको बता दें कि बिहार में इस साल के अंत अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके अलावा चुनाव आयोग के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि बिहार शनिवार को स्थानीय निकाय चुनावों के दौरान मोबाइल फोन आधारित ई-वोटिंग लागू करने वाला पहला राज्य बन गया है.
राज्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने बताया कि 70.20 प्रतिशत पात्र मतदाताओं ने ई-वोटिंग प्रणाली का इस्तेमाल किया, जबकि 54.63 प्रतिशत ने मतदान केन्द्रों पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
राज्य चुनाव आयोग ने एक्स पर पोस्ट किया, 'बिहार ने आज इतिहास रच दिया है. पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल की निवासी बिभा कुमारी स्थानीय निकाय चुनाव के दौरान मोबाइल फोन के जरिए वोट डालने वाली देश की पहली व्यक्ति बन गईं.'
इसमें कहा गया, 'ये सुविधा, सुरक्षा और सशक्त भागीदारी का प्रतीक है.'
शशि भूषण कुमार