'25 से 30, फिर से नीतीश' बिहार चुनाव में JDU का नारा... BJP-चिराग बोले- कोई शक नहीं

जनता दल (यूनाइटेड) ने पटना स्थित अपने कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाकर दावा किया कि नीतीश कुमार 2030 तक बिहार के मुख्यमंत्री बने रहेंगे. जेडीयू नेताओं के अनुसार, यह पोस्टर 'नीतीश मैजिक' की स्थिरता को दर्शाता है. दिलीप जायसवाल ने कहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी.

Advertisement
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( फाइल फोटो - पीटीआई ) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( फाइल फोटो - पीटीआई )

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू गया. सड़कों पर अपने दलों के समर्थन में पोस्टर लगाए जा रहे हैं. इसी क्रम में राजधानी पटना में जेडीयू दफ्तर के बाहर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पोस्टर लगाए गए हैं जिनमें लिखा है '25 से 30 फिर नीतीश'. तो दूसरी ओर महागठबंधन के घटक दलों द्वारा आज (गुरुवार) को बैठक का आयोजन प्रस्तावित है. जिसमें सीट शेयरिंग और मुख्यमंत्री के चेहरे पर चर्चा होगी. आरजेडी, कांग्रेस, लेफ्ट और वीआईपी के नेता इस बैठक में शामिल होंगे. कांग्रेस और आरजेडी के बीच सीटों के बंटवारे पर मतभेद की खबरें हैं

Advertisement

नीतीश कुमार को मिला समर्थन 

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार का समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि एनडीए नीतीश के नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव लड़ेगी. 

जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि नीतीश कुमार की एनडीए का चेहरा होंगे. उन्हें ही मुख्यमंत्री पद मिलेगा. ये पोस्टर कार्यकर्ताओं की सोच है. 

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी कहा कि एनडीए राज्य में सत्ता बनाए रखेगा और अगली सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनाएगा. 

जेडीयू दफ्तर के बाहर नीतीश कुमार का लगाया गया पोस्टर

पटना में ये पोस्टर ऐसे समय लगाया गया है जब हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा था कि बिहार में अगला चुनाव बीजेपी सम्राट चौधरी के नेतृत्व में लड़ेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'तेजस्वी ही CM फेस...', पटना मीटिंग से पहले ही RJD ने कांग्रेस के सामने खींच दी लकीर

BJP प्रदेश अध्यक्ष ने बताया किसके नेतृत्व में होगा चुनाव

बिहार के BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी. समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए दिलीप ने कहा, 'निश्चित रूप से नीतीश कुमार एनडीए के सर्वमान्य नेता हैं और उनके नेतृत्व में 2025 का चुनाव लड़ा जाएगा. प्रत्येक जिला स्तर पर एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ और हमारा स्लोगन भी यही था. जिस तरह से नीतीश कुमार जीके नेतृत्व में बिहार का विकास हुआ है कि आज किसी विपक्षी को इतनी ताकत नहीं है'.

उन्होंने कहा, 'मैंने एक बार चुनौती भी दिया है कि जो लोग दिनभर गाल बजाते रहते हैं, अगर उनमें हिम्मत है तो विकास पर आकर चर्चा करें, डिबेट करें क्योंकि जनता सरकार को इसलिए चुनती है कि वो विकास करें, विकसित बिहार बनाएं.

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव नजदीक आ रहा है, लेकिन नीतीश कुमार की कुर्सी पर मंडराते संकट के बादल छंट क्यों नहीं रहे?

नीतीश कुमार के खिलाफ कांग्रेस का पोस्टर

जेडीयू द्वारा '25 से 30 फिर नीतीश' पोस्टर लगाए जाने के बाद कांग्रेस ने भी नीतीश कुमार को लेकर पोस्टर जारी किया. जिसमें नीतीश के कार्यकाल पर गंभीर सवाल उठाए गए. पोस्टर में लिखा, 'देख लिया है साल 20... नहीं चलेंगे चचा नीतीश'.

Advertisement

यह खबर अपडेट हो रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement