बिहार: ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पर सियासी दलों ने साधी चुप्पी, 9 दिन बाद भी किसी ने नहीं उठाई आपत्ति

बिहार की ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी हुए नौ दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक किसी भी राजनीतिक दल ने निर्वाचन आयोग से नाम जोड़ने या हटाने के लिए कोई आपत्ति या दावा दर्ज नहीं कराया है. निर्वाचन आयोग के अनुसार, 1 अगस्त से 9 अगस्त के बीच केवल 7,252 व्यक्तियों ने अपने नाम शामिल करने या हटाने के लिए आवेदन किया है.

Advertisement
बिहार की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पर किसी पार्टी ने नहीं की शिकायत (Photo: Representational) बिहार की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पर किसी पार्टी ने नहीं की शिकायत (Photo: Representational)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 5:53 AM IST

बिहार विधानसभा चुनावों से पहले जारी की गई वोटर लिस्ट के ड्राफ्ट पर राजनीतिक पार्टियों की खामोशी हैरान करने वाली है. चुनाव आयोग ने शनिवार को बताया कि 1 अगस्त को ड्राफ्ट जारी होने के बाद से 9 दिनों में किसी भी राजनीतिक पार्टी ने किसी नाम को जोड़ने या हटाने के लिए कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई है.

चुनाव आयोग के मुताबिक, यह ड्राफ्ट 1 सितंबर तक दावों और आपत्तियों के लिए उपलब्ध रहेगा. इस दौरान पार्टियां और व्यक्ति, योग्य नागरिकों के नाम जुड़वाने या अयोग्य नामों को हटवाने की अपील कर सकते हैं.

Advertisement

हालांकि, 1 से 9 अगस्त के बीच किसी भी पार्टी के बूथ-लेवल एजेंट ने कोई आपत्ति दर्ज नहीं की है. वहीं, दूसरी तरफ, 7,252 व्यक्तियों ने वोटर लिस्ट से नाम जोड़ने या हटाने के लिए आयोग से संपर्क किया है.

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी गए थे चुनाव धांधली साबित करने, देशव्‍यापी SIR की जरूरत समझा आए!

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

निर्वाचन आयोग की अपील

चुनाव आयोग का कहना है कि किसी भी योग्य मतदाता को छोड़ा नहीं जाएगा और किसी भी अयोग्य व्यक्ति का नाम शामिल नहीं किया जाएगा. आयोग ने सभी से ड्राफ्ट में किसी भी गलती को सुधारने के लिए अपने दावे और आपत्तियां दर्ज कराने की अपील की है.

गौरतलब है कि यह ड्राफ्ट वोटर लिस्ट 'स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR)' प्रक्रिया का हिस्सा है. विपक्ष लगातार इसका विरोध कर रहा है और दावा कर रहा है कि इस प्रक्रिया से कई योग्य नागरिकों को दस्तावेज़ों की कमी के कारण उनके मताधिकार से वंचित किया जा सकता है. इसी मुद्दे को लेकर विपक्ष ने संसद के दोनों सदनों में हंगामा भी किया है.

Advertisement

चुनाव आयोग ने दोहराया है कि किसी भी योग्य नागरिक का नाम लिस्ट से नहीं हटेगा. अंतिम वोटर लिस्ट 30 सितंबर को जारी की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement