आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आरोपों पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने आज एक और जुमलापत्र जारी किया है, जिसे वो घोषणा पत्र बताती है. जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल अमित शाह ने किया, उनकी भाषा और घोषणाओं को देखकर लगता है कि बीजेपी ये स्वीकार कर चुकी है कि वो दिल्ली में चुनाव हार रही है. उनकी कोई सरकार नहीं बन रही है. वरना आज अमित शाह दिल्ली के लोगों के लिए कोई विजन पेश करते.
मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी ने दिल्ली में 50 हजार सरकारी नौकरियां देने का ऐलान किया है. ये दिल्ली के लोगों के साथ मजाक है, उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनसंख्या 2.5 करोड़ है, बीजेपी सिर्फ 50 हजार नौकरियां दे रही है तो बाकी के लोग कहां जाएंगे क्या करेंगे. इसका मतलब आपके पास कोई विजन नहीं है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल ने कोविड के दौरान और कोविड के बाद 12 लाख नौकरियां दिल्ली में क्रिएट की थीं. उन्होंने कहा कि जहां लाखों-करोड़ों नौकरियों की जरूरत हैं, वहां बीजेपी सिर्फ 50 हजार नौकरियों की बात कर रही है.
'बीजेपी दिल्ली में चुनाव हार रही'
सिसोदिया ने कहा कि अमित शाह मान रहे हैं कि बीजेपी दिल्ली में चुनाव हार रही है. बीजेपी कह रही है कि दुकानों की सीलिंग खुलवाएंगे. उन्होंने कहा कि पिछले 20 साल से सीलिंग बीजेपी करा रही है. 20 साल से अबतक बीजेपी ने दुकानों की सीलिंग कराई है. जब आम आदमी पार्टी के नेता इसका विरोध करते थे तो बीजेपी उनकी सुनते नहीं थे.
बीजेपी से सिसोदिया बोले- सिक्योरिटी दो जुमले मत दो
उन्होंने कहा कि आज दिल्ली का व्यापारी चाहता है कि उसकी सुरक्षा हो, लेकिन व्यापारियों को गैगस्टर की धमकी मिल रही हैं. गोलियां चल रही हैं. दिल्ली का व्यापारी दहशत में है. पिछले 10 साल से दिल्ली की कानून व्यवस्था बीजेपी के हाथ में है, तो कम से कम दिल्ली के व्यापारियों को सुरक्षा तो दो. कारोबारियों को सिक्योरिटी दो जुमले मत दो.
क्या कहा था अमित शाह ने?
अमित शाह ने आम आदमी पार्टी के नेशनल कन्वीनर अरविंद केजरीवाल 'झूठ बोलने' और अपने वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया था और कहा कि 'झूठों और विश्वासघातियों से छुटकारा पाना' राष्ट्रीय राजधानी में सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा है.
अमित भारद्वाज