हरियाणा में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन की संभावनाओं को देखने के लिए कांग्रेस ने एक कमेटी बनाई है. यह कमेटी राज्य में गठबंधन से संबंधित तमाम पहलुओं को देखेगी और पार्टी हाई कमान को एक रिपोर्ट सौंपेगी. इस रिपोर्ट के आधार पर संभावित रूप से तय होगा कि AAP को राज्य विधानसभा चुनाव में कितनी सीटें दी जा सकती है. आम आदमी पार्टी ने राज्य में 10 सीटों की मांग रखी है लेकिन कांग्रेस सात सीटें देने के पक्ष में है.
दीपक बाबरिया, दीपेंद्र हुड्डा और अजय माकन समिति का हिस्सा होंगे और वे सीट शेयरिंग के मुद्दे पर आप नेताओं के साथ बातचीत करेंगे. वे उन 12 सीटों पर भी नजर रखेंगे और उन पर चर्चा करेंगे, जहां कांग्रेस के भीतर इस बात को लेकर खींचतान चल रही है कि उन सीटों पर उम्मीदवार कौन होने चाहिए.
तीन-पांच राउंड की हुई बैठक
आम आदमी पार्टी के सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस के साथ पार्टी नेताओं की तीन-पांच राउंड की बातचीत हुई है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के साथ बैठकें की हैं. अब माना जा रहा है कि वेणुगोपाल कल भी आप सांसद के साथ बैठक कर सकते हैं. आम आदमी पार्टी के सूत्रों का कहना है कि गठबंधन पर आखिरी फैसला अरविंद केजरीवाल करेंगे.
यह भी पढ़ें: 'हमारी सभी 90 सीटों पर तैयारी...', कांग्रेस से गठबंधन के सवाल पर बोले हरियाणा AAP के अध्यक्ष
गठबंधन को लेकर दुविधा में कांग्रेस
हरियाणा विधानसभा चुनावों में बीजेपी से सत्ता छीनने की कांग्रेस की कोशिशों में कार्य समिति की पहली बैठक महज एक शुरुआती वार्म अप साबित हुई थी. इस बैठक के बाद ऐसे संकेत मिले थे कि पार्टी को गठबंधन की दुविधा से निपटने में कई मोर्चे पर मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. कांग्रेस के सत्ता में आने की उम्मीदों के साथ पार्टी के लिए राज्य में सीट शेयरिंग बड़ी मुश्किल साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद की बढ़ी सुरक्षा, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में भी मिलेगा Y+ सिक्योरिटी कवर
राहुल गांधी ने की थी गठबंधन की बात
राहुल गांधी ने नेताओं से कहा कि यह देखा जाए कि क्या उनके साथ काम करने के लिए कुछ गुंजाइश है. उन्हें यह भी कहा गया कि INDIA गठबंधन के हिस्से के रूप में कुछ सीटें देने का रास्ता खोजें. यह गौर करने वाली बात है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ कांग्रेस का गठबंधन असफल रहा है. दोनों दलों के बीच अक्सर तनाव देखा गया है.
राहुल गौतम / मौसमी सिंह / पंकज जैन / अमित भारद्वाज / प्रीति चौधरी