दिल्ली चुनाव को लेकर AAP की PAC बैठक जारी, उम्मीदवारों की पहली लिस्ट पर मंथन

आम आदमी पार्टी में बड़े फैसले लेने वाली संस्था पीएसी की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में पीएसी दिल्ली विधानसभा 2025 चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करेगी. इसके बाद AAP आज विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है.

Advertisement
Arvind Kejriwal. (फाइल फोटो) Arvind Kejriwal. (फाइल फोटो)

अमित भारद्वाज

  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

आम आदमी पार्टी की पीएसी बैठक शुरू हो गई है. बैठक में आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया जाएगा. आप की ये बैठक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हो रही है.

जानकारी के मुताबिक, आम आदमी पार्टी ने पार्टी के बड़े फैसले लेने वाली संस्था पीएसी की आज एक बैठक बुलाई है. इस बैठक में पीएसी दिल्ली विधानसभा 2025 चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करेगी. साथ ही बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. बताया जा रहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP आज उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है.

Advertisement

केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को दिए टिप्स

हाल ही में आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को फिर से दिल्ली में सरकार बनाने के लिए टिप्स दिए. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा, 'आप मानकर चलिए कि 70 की 70 सीटों पर केजरीवाल चुनाव लड़ रहा है. मैं आपको पूरी गारंटी देता हूं कि टिकट किसी भी परिवार के सदस्य या भाई-भतीजावाद के आधार पर नहीं दिया जाएगा. टिकट केवल उस व्यक्ति को मिलेगा, जिसका काम अच्छा है और जिसकी क्षेत्र की जनता में छवि सकारात्मक है.'

उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ये भी कहा, 'दोस्तों आज से कई सदियों पहले कुरुक्षेत्र में धर्म युद्ध हुआ था, कौरवों और पांडवों के बीच में. कौरवों के पास अथा शक्ति, सेना और पैसा था. आने वाला दिल्ली चुनाव धर्मयुद्ध है. तीन दिन पहले इसका संकेत हम जब मिला, जब हम मेयर चुनाव जीते. BJP को उम्मीद थी कि वो मेयर चुनाव जीतेंगे और पूरा सदन सिविक सेंटर से बीजेपी मुख्यालय रैली निकालता हुआ जाएगा और वहां प्रधानमंत्री पहुंचकर ट्वीट करेंगे कि वो बस दिल्ली जीत ही गए. पांडवों के पास श्रीकृष्ण भगवान थे. हमारे पास भी भगवान हैं, मैं ये साबित करना चाहता हूं. आज दिल्ली के अंदर कमोबेश यही स्थिति है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement