'चेहरा मैं हूं... अगर नंबर नहीं आते हैं तो जिम्मेदारी मेरी', नतीजों से पहले बोले हरियाणा के CM नायब सैनी

हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आजतक से बात करते हुए अनिल विज और राव इंद्रजीत सिंह की सीएम दावेदारी से लेकर हार की जिम्मेदारी तक, हर सवाल के जवाब दिए.

Advertisement
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (फाइल फोटो) मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST

हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए हुए चुनाव के अंतिम परिणाम की बारी है. मतगणना शुरू होने से पहले हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कुरुक्षेत्र में हैं. सीएम सैनी ने कुरुक्षेत्र में आजतक से बात करते हुए सीएम फेस के लिए अनिल विज से लेकर राव इंद्रजीत तक की दावेदारी पर खुलकर बात की और ये भी बताया कि अगर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पास नंबर नहीं आए तो किसकी जिम्मेदारी होगी?

Advertisement

सीएम सैनी ने पार्टी सत्ता में आई तो सीएम पद की रार पर भी खुलकर अपनी बात रखी. सीएम सैनी ने सीएम पद के लिए अनिल विज और राव इंद्रजीत की दावेदारी को लेकर कहा कि यह बीजेपी है, यहां पार्लियामेंट्री बोर्ड जो निर्णय लेता है वही होता है. उन्होंने ये भी कहा कि जीत का श्रेय सभी को है. जीत का श्रेय सभी को है लेकिन अगर बीजेपी को नंबर नहीं मिलते हैं तो ये किसकी जिम्मेदारी होगी? इस सवाल पर सीएम सैनी ने कहा कि चेहरा मैं हूं.

यह भी पढ़ें: Haryana Election Results 2024 Live: सैनी के सिर पर फिर सत्ता का सेहरा या हुड्डा का हरियाणा? बस थोड़ी देर में नतीजे

उन्होंने कहा कि अगर नंबर नहीं आते हैं तो यह मेरी जिम्मेदारी होगी. हरियाणा में जवान-किसान-पहलवान की नाराजगी को लेकर सवाल पर सीएम सैनी ने कहा कि कहीं कोई नाराजगी नहीं है. कोई नाराज नहीं है. उन्होंने कहा कि नाराजगी तो कांग्रेस के भीतर है. कांग्रेस नाराज है. सीएम सैनी ने विधानसभा चुनाव को धर्म युद्ध बताया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: चुनाव नतीजों से पहले किन इंतजामों की बात कर रहे हैं हरियाणा के CM सैनी? जलेबी पर भिड़े दीपेंद्र हुड्डा

उन्होंने कुरुक्षेत्र पहुंचकर पूजा-अर्चना भी की. सीएम सैनी ने कुरुक्षेत्र के मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और कहा कि हमें कोई चिंता नहीं है. सीएम सैनी ने बीजेपी की जीत का भरोसा व्यक्त करते हुए कहा कि पहले जो इस तरह की चीजें थीं कि किसी इलाके में विकास हो रहा है और कहीं काम ही नहीं हो रहा, हमने ये तस्वीर बदली है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement