Delhi Elections: '₹100 से 1000 दे सकते हैं चंदा... 40 लाख चाहिए', CM आतिशी ने चुनाव लड़ने के लिए लोगों से मांगी मदद

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए लोगों से मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि लोगों के छोटे-छोटे सहयोग से हमें चुनाव लड़ने और जीतने में मदद मिली है. सीएम ने कहा कि मुझे चुनाव लड़ने के लिए 40 लाख रुपये की जरूरत है. लोग हमें 100 से लेकर 1000 रुपये तक कोई भी राशि दे सकते हैं जो कि हमें चुनाव लड़ने में मदद करेगी.

Advertisement
CM आतिशी. (फाइल फोटो) CM आतिशी. (फाइल फोटो)

आशुतोष मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए लोगों से मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि हमें चुनाव लड़ने के लिए क्राउड फंडिंग की जरूरत है. मुझे चुनाव लड़ने के लिए 40 लाख रुपये की जरूरत है. उनका कहना है कि लोग हमें 100 से लेकर 1000 रुपये तक की मदद कर सकते हैं. जो हमें चुनाव लड़ने में मदद करेगा.

Advertisement

आतिशी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दिल्ली के लोगों ने आप को समर्थन किया है, हमें चुनाव लड़ने के लिए चंदा दिया है. लोगों के छोटे-छोटे सहयोग से हमें चुनाव लड़ने और जीतने में मदद मिली है. दिल्ली के सबसे गरीब लोगों ने हमें 10 से 100 रुपये तक की सबसे छोटी राशि से समर्थन दिया है. हमें पूरे देश से लोगों ने हमें दान दिया है.

केजरीवाल सरकार ने किया लोगों के लिए काम: सीएम

उन्होंने ये भी कहा कि आप की ईमानदार राजनीति सकारात्मक थी कि हमने कॉरपोरेट्स या पूंजीपतियों से पैसा नहीं मांगा. सबसे बड़ी समस्या यह है कि उम्मीदवार और पार्टियां बड़े दिग्गजों से फंड लेती हैं और फिर उनके लिए काम करती हैं और कॉन्ट्रैक्ट के रूप में भुगतान करती हैं. केजरीवाल सरकार ने आम लोगों के लिए काम किया, क्योंकि वे हमें लड़ने में मदद करते हैं.  अगर हमने दिग्गजों से पैसा लिया होता तो हम मुफ्त पानी, बिजली, मोहल्ला क्लीनिक और शिक्षा नहीं दे पाते.

Advertisement

'CM के लिए राशि जुटाना बड़ी बात नहीं'

दिल्ली की सीएम ने कहा कि मैं चुनाव लड़ने के लिए भरपूर फंडिंग चाहती हूं. मुझे चुनाव लड़ने के लिए 40 लाख रुपये की जरूरत है और मैं लोगों से अपील करती हूं कि वह हमें 100 से लेकर 1000 रुपये तक कोई भी राशि दे सकते हैं जो हमें चुनाव लड़ने में मदद करेगी. एक सीएम एक लिए इतनी छोटी रकम गलत तरीके से जुटाना कोई बड़ी बात नहीं है. अगर हम इसे गलत तरीकों से इकट्ठा करेंगे तो इसमें एक दिन भी नहीं लगेगा, लेकिन अगर भ्रष्ट आचरण से पैसा ले लिया जाए तो वही बुनियादी ढांचा ढह जाएगा. 

5 फरवरी को होगी वोटिंग

70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा, जबकि 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. सत्तारूढ़ AAP ने 2015 और 2020 के चुनावों में क्रमशः 67 और 62 सीटों के साथ जीत हासिल की और राजधानी में हैट्रिक बनाने का लक्ष्य रखा है. चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली के चुनाव में इस बार कुल 1.55 करोड़ से ज्यादा वोटर्स हैं. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83,49,645  महिला वोटर्स की संख्या 71,73,952 है. वहीं, थर्ड जेंडर की संख्या 1,261 है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement