Advertisement

Bihar Election 2025: 'बीजेपी ने चुनाव कार्यक्रम भेजा, CEC ने पढ़ दिया...', पप्पू यादव ने चुनाव तारीखों पर उठाए सवाल

aajtak.in | नई दिल्ली | 06 अक्टूबर 2025, 5:35 PM IST

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 Date LIVE Updates: बिहार में दो चरणों में मतदान होगा. पहला 6 नवंबर और दूसरा 11 नवंबर को. मतगणना 14 नवंबर को होगी. इस बार 7.43 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे, जिनमें 14 लाख नए वोटर शामिल हैं.

पप्पू यादव (फाइल फोटो)

Bihar Election Date Announcement Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. आयोग के अधिकारी बीते दिन ही पटना से सभी तैयारियों का जायजा लेकर दिल्ली लौटे थे. इस बार बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में कराया जा रहा है.

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि राज्य में दो चरणों में मतदान होगा. पहला 6 नवंबर और दूसरा 11 नवंबर को. मतगणना 14 नवंबर को होगी. इस बार 7.43 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे, जिनमें 14 लाख नए वोटर शामिल हैं.

पिछले चुनाव मतदाता भागीदारी लगभग 58.7% रही थी जो 2015 के मुकाबले बढ़ी थी. इसलिए चुनाव आयोग की आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस का इंतजार है जिसमें चुनाव की तारीख, चरण और अन्य प्रक्रिया घोषित होगी, जो बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए दिशा-निर्देश तय करेगा. बिहार विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है.

5:29 PM (एक महीने पहले)

पप्पू यादव ने चुनाव तारीखों पर उठाए सवाल 

Posted by :- Satyam Baghel

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद आयोग को घेरा. उन्होंने X पर लिखा- इतना बेशर्म चुनाव आयोग कभी नहीं देखा. जिस आयोग से निष्पक्षता की उम्मीद थी, उसने आज हर भ्रम तोड़ दिया. बीजेपी मुख्यालय से चुनाव कार्यक्रम भेजा गया, और मुख्य चुनाव आयुक्त ग्यानेश जी ने बस पढ़ दिया. बिहार का बच्चा-बच्चा जानता था — जैसे ही अधूरे मेट्रो का उद्घाटन होगा, वैसे ही चुनाव की तारीखें भी घोषित हो जाएंगी. आज वही हुआ. चुनाव आयोग ने अपनी साख पर खुद दाग लगा दिया. निष्पक्षता तो दूर, अब तो शर्म की झलक भी नहीं बची.

4:47 PM (एक महीने पहले)

जानें- कौन से चरण में कहां होगा मतदान

Posted by :- Satyam Baghel
4:42 PM (एक महीने पहले)

बिहार विधानसभा के आम चुनाव का कार्यक्रम

Posted by :- Satyam Baghel
चुनाव इवेंट्स पहला चरण (121 विधानसभा क्षेत्र) दूसरा चरण (122 विधानसभा क्षेत्र)
गजट अधिसूचना जारी करने की तिथि 10.10.2025 (शुक्रवार) 13.10.2025 (सोमवार)
नामांकन करने की अंतिम तिथि 17.10.2025 (शुक्रवार) 20.10.2025 (सोमवार)
नामांकन की जांच की तिथि 18.10.2025 (शनिवार) 21.10.2025 (मंगलवार)
उम्मीदवारों की नाम वापसी की अंतिम तिथि 20.10.2025 (सोमवार) 23.10.2025 (गुरुवार)
मतदान की तिथि 06.11.2025 (गुरुवार) 11.11.2025 (मंगलवार)
मतगणना की तिथि 14.11.2025 (शुक्रवार)  
जिस तारीख से पहले चुनाव संपन्न हो जाएगा 16.11.2025 (रविवार)  
4:35 PM (एक महीने पहले)

6 और 11 नवंबर को मतदान

Posted by :- Satyam Baghel

बिहार में दो चरणों में चुनाव होंगे. पहले फेज का मतदान 6 नवंबर को होगा और दूसरे फेज में 11 नवंबर को वोटिंग होगी. 14 नवंबर को नतीजे आएंगे.

Advertisement
4:31 PM (एक महीने पहले)

एक कॉल पर BLO से करें बात

Posted by :- Satyam Baghel

निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए पूरी चुनावी मशीनरी को अब सिर्फ एक कॉल की दूरी पर ला दिया है. बिहार में कुल 90,712 बीएलओ (BLOs), 243 ईआरओ (EROs) और 38 डीईओ (DEOs) नियुक्त किए गए हैं, जिनसे अब सीधे संपर्क किया जा सकता है. मतदाता 1950 (Voter Helpline) नंबर पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए केवल संबंधित जिले का STD कोड लगाकर +91-STD Code-1950 डायल करना होगा — जैसे पटना के लिए +91-612-1950. साथ ही, ECINet ऐप के माध्यम से मतदाता अपने BLO से कॉल बुक भी कर सकते हैं.

4:29 PM (एक महीने पहले)

ECI Net ऐप होगा लॉन्च

Posted by :- Satyam Baghel

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव से निर्वाचन आयोग का नया 'ECI Net' सिंगल विंडो ऐप लॉन्च किया जाएगा. इसे मदर ऑफ ऑल इलेक्शन ऐप्स बताया जा रहा है. यह ऐप बिहार चुनाव से पूरी तरह संचालित और सक्रिय रहेगा, जिसके जरिए निर्वाचन से जुड़ी सभी प्रमुख प्रक्रियाओं की रियल-टाइम मॉनिटरिंग की जा सकेगी.

4:22 PM (एक महीने पहले)

SIR पर बोले CEC ज्ञानेश कुमार

Posted by :- Satyam Baghel

CEC ज्ञानेश कुमार ने कहा- सच यही है कि लोगों ने सोशल मीडिया पर SIR को बहुत कुछ कहा. लेकिन सच ये है कि पॉलिटिकल पार्टीज ने SIR की मांग की थी. 

4:19 PM (एक महीने पहले)

बिहार चुनाव पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होंगे- CEC ज्ञानेश कुमार

Posted by :- Satyam Baghel

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा- मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि बिहार चुनाव पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होंगे.

4:17 PM (एक महीने पहले)

वोटर्स की सुविधा का रखा जा रहा ख्याल

Posted by :- Satyam Baghel

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार बिहार में कुल 90,712 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां औसतन प्रति केंद्र 818 मतदाता रजिस्टर्ड हैं. इनमें से 76,801 मतदान केंद्र ग्रामीण इलाकों में हैं, जबकि 13,911 शहरी क्षेत्रों में स्थित हैं. सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था (100%) की गई है. साथ ही, 1,350 मॉडल मतदान केंद्र भी स्थापित किए गए हैं ताकि मतदाताओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकें.

Advertisement
4:14 PM (एक महीने पहले)

बिहार में कुल 7.43 करोड़ मतदाता- CEC

Posted by :- Satyam Baghel

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बिहार में कुल 7.43 करोड़ मतदाता हैं. इनमें करीब 3.92 करोड़ पुरुष, 3.50 करोड़ महिला और 1,725 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं. 7.2 लाख दिव्यांग मतदाता और 4.04 लाख 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक भी वोटर सूची में हैं. इसके अलावा 14 हजार शतायु मतदाता यानी 100 वर्ष या उससे अधिक आयु के नागरिक भी मतदान के पात्र हैं. आंकड़ों के अनुसार 1.63 लाख सर्विस वोटर्स, 1.63 करोड़ युवा मतदाता (20-29 वर्ष) और करीब 14.01 लाख प्रथम बार वोट देने वाले (18-19 वर्ष) मतदाता शामिल हैं. ये सभी आंकड़े 30 सितंबर 2025 तक के हैं.

4:10 PM (एक महीने पहले)

SIR पर बोले मुख्य चुनाव आयुक्त

Posted by :- Satyam Baghel

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि बिहार की धरती पर 5 साल बाद चुनाव हो रहा है. आयोग के काम दो चरणों में होते हैं. पहला चरण- मतदाता सूची बनाना, दूसरा चरण- चुनाव कराना. साथ ही SIR पर भी चुनाव आयुक्त ने बात की. उन्होंने कहा कि 24 जून 2025 से शुरू मतदाता सूची का शुद्धिकरण किया गया. 1 अगस्त को ड्राफ्ट सूची पब्लिश की गई. 1 अगस्त से 1 सितंबर तक claim/objection का समय दिया गया. फिर 30 सितंबर को फाइनल मतदाता सूची रिलीज की गई. लेकिन अभी भी कोई गलती रह गई है तो जिलाधिकारी के पास अपील फाइल की जा सकती है.
 

4:06 PM (एक महीने पहले)

EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी

Posted by :- Satyam Baghel

बिहार चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार समेत कई चुनाव अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. 

3:35 PM (एक महीने पहले)

आम आदमी पार्टी ने जारी की पहली लिस्ट

Posted by :- Satyam Baghel

बिहार में चुनाव तारीखों के ऐलान से पहले आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. पहली लिस्ट में बेगूसराय, कुशेश्वरस्थान, सरैया, कस्बा, बेनीपट्टी, फुलवारी शरीफ, बांकीपुर, किशनगंज सदर, परिहार, गोविंदपुर और बक्सर से उम्मीदवार का ऐलान किया है. 

3:19 PM (एक महीने पहले)

सात राज्यों की आठ विधानसभा सीटों पर भी होगा उपचुनाव का ऐलान

Posted by :- Satyam Baghel

चुनाव आयोग आज सिर्फ बिहार चुनाव की तारीखों का ही ऐलान नहीं करेगा. बल्कि सात राज्यों की आठ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा होनी है. जिन सीटों पर उपचुनाव होंगे, उनमें राजस्थान की अंटा, जम्मू-कश्मीर की बडगाम और नागरोटा, पंजाब की तरणतारण, झारखंड की घाटशिला, तेलंगाना की जुबली हिल्स, मिजोरम की डांपा और ओडिशा की नुआपाड़ा सीट शामिल हैं.

Advertisement
2:16 PM (एक महीने पहले)

तेजस्वी यादव बोले- सीट बंटवारे पर बातचीत जारी

Posted by :- Nuruddin

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन के दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर बातचीत जारी है और जल्द ही इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी दलों के बीच सकारात्मक माहौल है और सभी एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरेंगे. वहीं पटना मेट्रो के पहले चरण के उद्घाटन पर उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम केवल चुनाव से ठीक पहले ही याद आते हैं.

तेजस्वी ने कहा कि जनता अब समझ चुकी है कि विकास के नाम पर दिखावे की राजनीति की जा रही है. उन्होंने तंज करते हुए कहा कि जनता असली मुद्दों जैसे बेरोजगारी, महंगाई और शिक्षा पर जवाब मांगेगी न कि केवल रिबन काटने की तस्वीरों से संतुष्ट होगी.

2:15 PM (एक महीने पहले)

रंजीत रंजन ने उठाए रोजगार और महिला सुरक्षा के मुद्दे

Posted by :- Nuruddin

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि पिछली बार महागठबंधन बहुत कम अंतर से सरकार बनाने से चूक गया था. उन्होंने कहा कि इस बार गठबंधन ने राज्य के मुख्य मुद्दों पर फोकस किया है जिनमें युवाओं के रोजगार, शिक्षा व्यवस्था, पेपर लीक की घटनाएं, मनरेगा से जुड़ी परेशानियां और महिलाओं की सुरक्षा शामिल हैं. रंजीत रंजन ने कहा कि अगर इस बार महागठबंधन सत्ता में आता है तो महंगाई के समय में महिलाओं को उनके परिवार को मजबूत करने के लिए हर महीने ढाई हजार रुपये की सहायता दी जाएगी.

 

2:11 PM (एक महीने पहले)

शाम 4 बजे जारी होगा बिहार चुनाव का शेड्यूल

Posted by :- Nuruddin

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज बड़ा ऐलान होने जा रहा है. चुनाव आयोग आज शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरे चुनावी कार्यक्रम का शेड्यूल जारी करेगा.

2:10 PM (एक महीने पहले)

बिहार चुनाव में सुरक्षा चाक-चौबंद, 500 से अधिक अर्धसैनिक कंपनियां तैनात होंगी

Posted by :- Nuruddin

बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. इस बार 500 से अधिक अर्धसैनिक बलों की कंपनियां तैनात की जाएंगी ताकि किसी भी तरह की हिंसा या अव्यवस्था की स्थिति न बने. निर्वाचन आयोग ने राज्य के सभी जिलों में संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों की पहचान कर ली है. जिन इलाकों में पहले तनाव या हिंसा की घटनाएं हुई हैं वहां विशेष निगरानी रखी जाएगी.