'PDA का वोट काटने की चल रही साजिश...', SIR पर अखिलेश ने EC को घेरा, पूछे ये 3 सवाल

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग की कार्य प्रणाली को लेकर सवाल उठाते हुए हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब एक ही बीएलओ विधानसभा और पंचायत एसआईआर ड्राफ्ट तैयार कर रहा है तो फिर पूरे प्रदेश में और ग्रामीण क्षेत्र में भी इतने ही वोटर कैसे हो सकते हैं?

Advertisement
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव. (File Photo: ITG) सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव. (File Photo: ITG)

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 10 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को एसआईआर (SIR) को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग को घेरते हुए तीन सवाल पूछे? चुनाव आयोग से पहला सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि जब एक ही बीएलओ विधानसभा और पंचायत एसआईआर ड्राफ्ट तैयार कर रहा है तो फिर पूरे प्रदेश में व ग्रामीण क्षेत्र में भी 12.69 करोड़ वोटर कैसे हैं? ग्रामीण क्षेत्र और पूरे प्रदेश में वोटर्स की संख्या एक सामान कैसे हो सकती है? 

Advertisement

चुनाव आयोग से दूसरा सवाल करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सेम बीएलओ द्वारा किए जा रहे एसआईआर में कैसे विधानसभा के मतदाता ड्राफ्ट में 2.88 करोड़ वोटर काटे गए हैं. जबकि पंचायत चुनाव में उन्हीं बीएलओ द्वारा 40 लाख जोड़े गए हैं? क्या इसी तथ्य को छिपाने के लिए पंचायत चुनाव के मतदाताओं का फाइनल एसआईआर ड्राफ्ट 50 दिन के विलंब से आएगा.

यह भी पढ़ें: कोई मांग रहा विकास तो किसी को आर्थिक मजबूती की आस... अखिलेश यादव के ऐलान से यूपी में छिड़ी नई बहस

तीसरा सवाल

अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से तीसरा सवाल पूछते हुए कहा कि आयोग बताए कि दोनों में कौन सा एसआईआर सही है? क्योंकि दोनों आंकड़े एक साथ सही नहीं हो सकते. अगर कभी इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए जिस कंपनी ने बीजेपी को चंदा दिया हो और चुनाव आयोग का ऐप उस कंपनी ने बनाया हो तो फिर आयोग निष्पक्ष कैसे हो सकता है?

Advertisement

अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से की ये मांग

अखिलेश यादव ने कहा कि वोटर लिस्ट को आधार कार्ड से जोड़ दिया जाए. क्योंकि आधार में आंख का रेटिना/ फिंगर प्रिंट होता है. अगर उसको आधार कार्ड से जोड़ दिया जाएगा तो सब अपने आप ठीक हो जाएगा. ई़डी-सीबीआई जहां चुनाव होते हैं, वहां एक्टिव होती हैं.

जहां कोडीन भाई लोग घूम रहे 800 करोड़ का फंड चल रहा, उनके यहां ईडी क्यों नहीं जा रही? यूपी में बेटियां और महिलाएं सबसे ज्यादा अनसेफ है. एसआईआर ड्राफ्ट पर हमने पहले ही कहा था यह सीएए एनआरसी है.

कटेंगे तो बटेंगे... घिसा-पीटा नारा

सीएम योगी के प्रयागराज में कटेंगे तो बटेंगे दिए बयान पर अखिलेश यादव ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि यह उनका घिसा पिटा बयान है. सरकार घुसपैठियों की संख्या बताए? एसआईआर में कितने घुसपैठिए पकड़े गए. ये आंकड़ा भी सामने आए.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुरादाबाद और देवरिया में एसआईआर सर्वे में मृत हुए BLO के परिवार को दी 2/2 लाख की आर्थिक सहायता दी. अखिलेश यादव ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार SIR की कार्रवाई में कई विभागों के अधिकारी शामिल किए गए थे. एसआईआर का किसी राजनैतिक पार्टी ने विरोध नहीं किया. लेकिन एसआईआर की सूची आ गई है. जैसी आशंका थी कि 3 करोड़ वोट काट दिए जाएंगे, वैसा ही हुआ.

Advertisement

जब ड्राफ्ट लिस्ट नहीं आई थी, तभी सीएम योगी ने कहा था कि 4 करोड़ वोट कटने जा रहे हैं. आखिर सीएम को ये सब पहले से कैसे पता था? अगर बीजेपी के लोग और उनके नेता ऐसे बयान देंगे तो चुनाव आयोग की विश्वसनीयता क्या है? 

ऐसा लगता है कि पीडीए के वोट काटने की साजिश हो रही है: अखिलेश

अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसा लग रहा जैसे पीडीए का वोट काटने और बीजेपी के अपने वोट बढ़ाने की साजिश हो रही है. जो अधिकारी एसआईआर के लिए भेजे जा रहे हैं, उनकी लिस्ट कहां है? यूपी में आयोग यह फैसला ले कि वोटर को आधार से जोड़ दिया जाए. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement