तिनसुकिया में बोले अमित शाह- कांग्रेस को घुसपैठियों में वोटबैंक नजर आता है, BJP ऐसी राजनीति नहीं करती

गृह मंत्री अमित शाह रविवार को असम और बंगाल के दौरे पर हैं. वह असम में 2 और बंगाल में 1 चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इसके 2 दिन बाद गृह मंत्री शाह एक बार फिर असम का दौरा करेंगे.

Advertisement
असम के तिनसुकिया में रैली के दौरान अमित शाह. (फोट-ट्विटर) असम के तिनसुकिया में रैली के दौरान अमित शाह. (फोट-ट्विटर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST
  • मार्गेरिटा और नाजिरा में शाह की चुनावी जनसभा
  • दो दिन बाद 17 मार्च को फिर असम जाएंगे शाह
  • सोमवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी जाएंगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को असम के दौरे पर पहुंचे. उन्होंने असम के तिनसुकिया के मार्गेरिटा में  एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी वोट बैंक की राजनीति नहीं करती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को घुसपैठियों में वोटबैंक नजर आता है.

शाह ने कहा कि असम  में बीजेपी की सरकार आने के बाद ना आंदोलन हो रहे हैं. ना यहां आंतकवाद है. यहां शांति है और सिर्फ विकास ही विकास हो रह है. उन्होंने कहा कि हम जीत के लिए सिद्धांत से समझौता नहीं करते हैं. हमने  असम को घुसपैठ मुक्त किया है. उन्होंने कहा कि हमने असम को बाढ़ मुक्त बनाने का फैसला किया है.

Advertisement

अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस, काफी दिनों से असम में सत्ता में थी. लेकिन भूपेन हजारिका को कभी भारत रत्न नहीं दिया. बीजीपी ने महसूस किया कि सभी राज्यों को अपनी संस्कृति, भाषा और परंपरा के साथ आगे बढ़ने चाहिए. पांच वर्ष पहले हमने वादा किया था कि आप असम में भाजपा की सरकार बनाइए, हम असम को आतंकवाद से मुक्त करेंगे. मैं नाजिरा के लोगों से पूछना चाहता हूं कि 5 साल में यहां गोली चलने या आतंकवाद की कोई आवाज आई है क्या?

उन्होंने आगे कहा कि मनमोहन सिंह के कार्यकाल में असम को 13वें फाइनेंस कमिशन में 80,000 करोड़ रुपये दिए गए थे. लेकिन 2014 में पीएम मोदी का कार्यकाल शुरू होने के बाद उन्होंने असम को विकास के लिए 1,55,300 करोड़ रुपये दिए.

Advertisement

मार्गेरिटा में रैली के बाद अमित शाह नाजिरा विधानसभा में बीजेपी की चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.  असम में दो चुनावी रैली करने के बाद अमित शाह बंगाल के खड़गपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. खड़गपुर में उनका कार्यक्रम शाम सवा 5 बजे हैं.

रविवार को 2 चुनावी रैली करने के 2 दिन बाद गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर असम का दौरा करेंगे. शाह 17 मार्च को माजुली और सदिया में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. शाह माजुली सीट पर मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के लिए प्रचार करेंगे तो सदिया से बोलिन चेतिया के लिए प्रचार करेंगे. 

जेपी नड्डा भी करेंगे असम का दौरा

सिर्फ अमित शाह ही नहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे के अगले दिन सोमवार को असम में 3 चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. नड्डा पार्टी उम्मीदवारों नबा कुमार डौली, पद्मा हजारिका और गणेश कुमार लिम्बु के प्रचार के लिए क्रमश: धाकुखाना, सौतिया और बारचाला विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे.

शाह और नड्डा के अलावा, बीजेपी के एक अन्य शीर्ष नेता और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को असम के नाहरकटिया, दुलियाजान और डिब्रूगढ़ विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए जाएंगे. ये उम्मीदवार क्रमशः तरंग गोगोई, तेरश गोवाला और प्रसांत फूकन हैं.

Advertisement

असम में 126 सदस्यीय विधानसभा सीट के लिए 27 मार्च से 6 अप्रैल के बीच तीन चरणों में मतदान होगा. मतों की गिनती 2 मई को होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement