देश में कोरोना संकट के बीच अभी कई राज्यों में स्कूल खोलने का मामला फंसा नजर आ रहा है.देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अभी ये गंभीर मुद्दा है. यूनेस्को के अनुसार, 135 देशों ने स्कूल खोल दिए हैं वहीं 25 देशों में अभी भी स्कूल बंद पड़े हैं. बच्चों को अभी ऑनलाइन क्लास ही दी जा रही हैं. भारत की बात करें तो मुंबई में कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं. 24 जनवरी से सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को ऑफलाइन क्लासेज़ आयोजित करने की इजाजत दे दी गई है. वहीं पुणे में अभी भी स्कूल बंद हैं. पंजाब और हरियाणा में कोरोना की स्थिति सामान्य होते ही खुलेंगे स्कूल. विस्तृत जानकारी के लिए देखिए ये वीडियो.