DU में एडमिशन, हर सवाल का जवाब देगा यह रेडियो स्टेशन...

दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन को लेकर जो भी उलझन और कंफ्यूजन है तो उसे यहां का रेड‍ियो स्टेशन दूर करेगा...

Advertisement
File Photo File Photo

स्नेहा

  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2016,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST

डीयू एडमिशन से जु़ड़े हर सवाल का जवाब अब स्टूडेंट्स डीयू रेडियो स्टेशन से हासिल कर सकते हैं. भले ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया खत्म हो गई हो लेकिन छात्रों के मन में अभी भी उलझन और कंफ्यूजन जरूर है.

लिहाजा अब स्टूडेंट्स डीयू एडमिशन की पूरी जानकारी डीयू के अपने कम्यूनिटी रेडियो पर भी सुन सकते हैं. खास बात ये हैं कि ये रेडियो स्टेशन कोई प्रोफेशनल नहीं बल्कि खुद डीयू के छात्र चलाते हैं.

Advertisement

डीयू रेडियो का एडमिशन चैनल इसलिए भी खास है क्योंकि ये स्टेशन पूरी तरह स्टूडेंट्स की ओर से चलाया जाता है. यहां कंटेट राइटिंग से लेकर प्रोग्राम डिजाइनिंग, रिकार्डिंग और एडिटिंग तक का जिम्मा छात्रों का है. छात्रों की मानें तो ये स्टेशन उन्हें स्किल डेवलप करने में भी मददगार साबित हो रहा है.

एक वोलेंटियर ने बताया, 'डीयू रेडियो स्टेशन पर डीयू एडमिशन से जुड़े दो खास प्रोग्राम काफी लोकप्रिय हैं. डीयू की हलचल और एडमिशन एक्सप्रेस. ये दोनों प्रोग्राम एक घंटे के होते हैं और इन प्रोग्राम के जरिए डीयू रेडियो स्टेशन छात्रों को एडमिशन के नियम, कट ऑफ, बेस्ट कोर्स और कॉलेज की जानकारी देता है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement