राजस्थान की PTET 2020 परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित, पढ़ें डिटेल्स

राजस्थान की PTET 2020 परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है. परीक्षा का आयोजन 10 मई को होना था. जानिए परीक्षा से जुड़ी जानकारी.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 9:58 AM IST

Rajasthan PTET 2020: कोरोना वायरस संकट के कारण राजस्थान की प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (पीटीईटी) परीक्षा स्थगित कर दी गई है. इस परीक्षा का आयोजन 10 मई को होना था. ये परीक्षा बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.

वहीं परीक्षा की तारीख के अलावा करेक्शन विडों की तारीख भी 5 मई तक आगे बढ़ा दी है. इससे पहले, पीटीईटी 2020 एडमिट कार्ड 5 मई को जारी किया जाना था.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

पीटीईटी 2020 परीक्षा का आयोजन राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर द्वारा किया जाएगा. संस्थान ने नोटिस जारी कर जानकारी दी कि परीक्षा को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है और संशोधित तिथियों की घोषणा समय से पहले की जाएगी.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

इस साल, संस्थान को परीक्षा के लिए 4,80,926 आवेदन मिले हैं. कुल में से, 3,27,270 उम्मीदवारों ने दो-वर्षीय और बीएड चार वर्षीय कार्यक्रम के लिए 1,53,696 उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं. इसी के साथ बताया गया है कि अभी काउंसलिंग विवरण की जानकारी जारी नहीं की गई है.

जो लोग पीटीईटी परीक्षा को क्लियर करते हैं, उन्हें काउंसलिंग सत्र के लिए पंजीकरण करना होगा. जिसमें उम्मीदवारों को अपनी पसंद के कॉलेज में भरना होगा और योग्यता और उपलब्धता के आधार पर काउंसलिंग सत्र के माध्यम से सीटें आवंटित की जाएंगी. काउंसलिंग सत्र जून-जुलाई में आयोजित होने की उम्मीद है. फिलहाल अभी तारीख की घोषणा नहीं की गई है.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

कैसे होगा परीक्षा का आयोजन

पीटीईटी में चार सेक्शन में से सवाल पूछे जाएंगे. जिसमें मेंटल एबिलिटी, टीचिंग एंड एप्टीट्यूड टेस्ट, जनरल अवेयरनेस, भाषा (हिंदी और इंग्लिश) के लिए प्रत्येक सेक्शन में से 50 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक सही उत्तर तीन अंकों का होगा. परीक्षा का समय तीन घंटे का होगा. परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न मल्टीपल च्वाइस और ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement