NTA Exam 2024 Calendar Out: जनवरी से शुरू होंगे JEE Mains, मई से NEET, जानें CUET- यूजीसी नेट कब?

NTA JEE Mains NEET CUET UGC NET Exam 2024 Date Out: एनटीए ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम - मेन (जेईई मेन 2024), नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (एनईईटी यूजी 2024), कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम (सीयूईटी यूजी और पीजी 2024) और अन्य प्रतिस्पर्धी परीक्षा तिथियों की घोषणा की है.

Advertisement
NTA JEE Mains, NEET, CUET, UGC NET Exam 2024 Date: यहां देखें कब होंगे एग्जाम NTA JEE Mains, NEET, CUET, UGC NET Exam 2024 Date: यहां देखें कब होंगे एग्जाम

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

NTA JEE Mains, NEET, CUET, UGC NET Exam 2024 Date Out: जेईई मेन एग्जाम सेशन-1 जनवरी- फरवरी 2024 में आयोजित किया जाएगा, सेशन-2 अप्रैल 2024 में होगा, नीट यूजी और सीयूईटी यूजी एग्जाम मई 2024 में आयोजित किए जाएंगे. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने साल 2024 में आयोजित होने वाली देश की बड़ी परीक्षाओं की तारीखें जारी कर दी हैं. उम्मीदवार, एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं.

Advertisement

एनटीए ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम - मेन (जेईई मेन 2024), नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (एनईईटी यूजी 2024), कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम (सीयूईटी यूजी और पीजी 2024) और अन्य प्रतियोगिता परीक्षा तारीखों की घोषणा की है. एनटीए परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, जेईई मेन 2024 परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी. सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG 2024, 5 मई को आयोजित की जाएगी.

परिणाम फाइनल एग्जाम के तीन सप्ताह के भीतर घोषित किए जाएंगे. संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मुख्य परीक्षा 2024 में दो सत्रों में आयोजित की जाएगी. जेईई मेन 2024 का पहला सत्र जनवरी में (24 जनवरी से 1 फरवरी के बीच) और दूसरा अप्रैल (1 और 15 अप्रैल) में आयोजित किया जाएगा. इसके बाद, राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG 2024) 5 मई को पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी. 

Advertisement

एनटीए ने एक ऑफ‍िश‍ियल सर्कुलर में कहा कि NEET UG 2024 के लिए परिणाम जून 2024 के दूसरे सप्ताह तक घोषित किए जाएंगे. इस बीच, स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा (CUET PG) एनटीए द्वारा 11 मार्च से 28 मार्च, 2024 तक आयोजित की जाएगी. इनके परिणाम भी अंतिम परीक्षा के तीन सप्ताह के भीतर घोषित किए जाएंगे. जबकि सीयूईटी यूजी, जेईई मेन, एनईईटी यूजी के लिए परीक्षा तिथियां घोषित की गई हैं, सीयूईटी यूजी परीक्षा की पंजीकरण तिथियां अभी तक घोषित नहीं की गई हैं. 

NTA Exam 2024 Dates: यहां देखें जरूरी तारीखें

  • जेईई मेन 2024 सत्र 1: जनवरी 24 से 1 फरवरी
  • जेईई मेन 2024 - सत्र 2: 1 से 15 अप्रैल, 2024
  • नीट यूजी 2024: 5 मई
  • सीयूईटी यूजी 2024: 15 से 31 मई 2024
  • सीयूईटी पीजी 2024: 11 से 28 मार्च 2024
  • यूजीसी नेट 2024 जून सत्र:10 से 21 जून 2024 के बीच

यहां देखें एनटीए एग्जाम कैलेंडर 2024-

बता दें कि पंजीकरण लिंक, आवेदन पत्र, पाठ्यक्रम, पात्रता, परीक्षा तिथि और समय और आगामी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं से संबंधित अन्य ताजा जानकारी संबंधित आधिकारिक वेबसाइटों पर अधिसूचित की जाएगी. ताजा अपडेट चेक करने के लिए वेबसाइटों की सूची यहां दी गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement