US के कैथोलिक स्कूल से हटाई गईं हैरी पॉटर की किताबें, दिलचस्प है वजह

अमेरिका के Tennessee में स्थ‍ित एक कैथोलिक स्कूल की लाइब्रेरी से हैरी पॉटर की किताबों को हटा दिया गया है. स्कूल के पादरी ने ये कहते हुए इन किताबों को हटाया है कि इन्हें पढ़ते हुए पाठक बुरी आत्माओं से जुड़ते हैं.

Advertisement
हैरी पॉटर हैरी पॉटर

मानसी मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST

अमेरिका के Tennessee में स्थ‍ित एक कैथोलिक स्कूल की लाइब्रेरी से हैरी पॉटर की किताबों को हटा दिया गया है. स्कूल के पादरी ने ये कहते हुए इन किताबों को हटाया है कि इन्हें पढ़ते हुए पाठक बुरी आत्माओं से जुड़ते हैं.

द टेनसियन की ओर से भेजी गई ईमेल के मुताबिक नैशविले के सेंट एडवर्ड कैथोलिक स्कूल के डैन रेहिल ने कहा है कि उन्होंने US और रोम में धार्मिक विशेषज्ञों से परामर्श किया है जिन्होंने पुस्तकों को हटाने की सिफारिश की.

Advertisement

रेहिल ने लिखा है कि हैरी पॉटर की किताबों में इस्तेमाल होने वाले शाप और मंत्र वास्तविक श्राप और मंत्र हैं. जब एक व्यक्ति इन्हें पढ़ता है तो ये बुरी आत्माओं को आमंत्रित करता है. ये पढ़ने वाले व्यक्ति की उपस्थिति में जोखिम में डाल देता है. बता दें कि अमेरिका के कैथोलिक स्कूलों में लेखक जेके रॉलिंग की लिखी हैरी पॉटर सीरीज की किताबें पाठ्यक्रम में शामिल हैं. कंपलीट फिक्शन की इन किताबों के जरिये बच्चों को इमैजिनेशन पॉवर से सीधे जोड़ा जाता है. अब यूएस में कई धार्मिक पुजारियों ने कहा है कि इन किताबों में कई मंत्र वगैरह लिखे हैं जो कि किताब का पात्र इस्तेमाल करता है, लेकिन ये मंत्र अगर उच्चारित किए गए तो उनका असर सही होता है.

उनका मानना है कि ये मंत्र बुरी आत्माओं को बुलाने वाले हैं. यदि लाइब्रेरी में बच्चे इस तरह की किताबें पढ़ेंगे तो ये उनके लिए अच्छा अनुभव साबित नहीं होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement