UP Board 12th Result 2023: डॉक्टर बनना चाहती हैं आजमगढ़ की मुस्कान, इंटर में मिली 5वीं रैंक

UP Board 12th Result 2023: इस साल 12वीं का ओवरऑल पास प्रतिशत 75.52 रहा है. लड़कों का पास प्रतिशत 69.34 प्रतिशत रहा है जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 83 रहा है. आजमगढ़ की रहने वाली मुस्कान ने 12वीं में 5वीं रैंक हासिल की है. वे भविष्य में डॉक्टर बनना चाहती हैं.

Advertisement
UP Board Result 2023 class 12: इंटर में मुस्कान को मिली 5वीं रैंक UP Board Result 2023 class 12: इंटर में मुस्कान को मिली 5वीं रैंक

राजीव कुमार

  • आजमगढ़,
  • 25 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

UP Board 12th Result 2023: आजमगढ़ बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के किसान बालिका इंटर कॉलेज रानीपुर की हाईस्कूल की छात्रा मुस्कान ने प्रदेश में 5वा रैंक प्राप्त कर अपना और अपने विद्यालय का नाम रोशन किया. मुस्कान के घर बधाई देने वालों का तांता लगा है. गांव में छोटी सी दुकान चलाने वाले की बेटी की चर्चा आज पूरे राज्य में है. मुस्कान भविष्य में डॉक्टर बनना चाहती हैं.

Advertisement

पिता दुकानदार तो मां प्राइवेट हॉस्पिटल में नर्स
यूपी बोर्ड 12वीं में 5वीं रैंक हासिल करने वाली मुस्कान के पिता विनोद कुमार गांव के पास छोटी सी दुकान चलाते हैं और मां एक प्राइवेट हॉस्पिटल में नर्स का काम करती हैं. दोनों की तनख्वाह से घर का खर्च चलाता है. मुस्कान के एक छोटा भाई है जो फिलहाल 7वीं क्लास में पढ़ रहा है. मुस्कान अपनी सफलता का श्रेय उसने अपने माता-पिता और गुरुजनों को देती हैं.

रोजाना इतने घंटे की पढ़ाई
मुस्कान ने आजतक को बताया है कि उन्होंने बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए रोजाना 6 घंटे पढ़ाई करती थीं. माता-पिता भी पढ़ाई के लिए पूरा सपोर्ट करते हैं. वे  मेरे माता पिता मुझसे घर का कोई काम नहीं लेते. उनका पूरा फोकस पढ़ाई पर बना रहे.

टॉप करना था लक्ष्य लेकिन...
मुस्कान कहती हैं कि उनका लक्ष्य पूरे स्टेट में टॉप करना था लेकिन किन्हीं कारणों के चलते नंबर कम रह गए और 5वीं रैंक प्राप्त हुई. वे कहती हैं मेरे विद्यालय के प्रबंधक अनुशासन प्रिय हैं वह छात्रों को हमेशा उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मोटिवेट करते रहते हैं. उन्हीं के प्रयासों से इस विद्यालय के छात्र हमेशा प्रदेश में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं.

Advertisement

बता दें कि यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 25 अप्रैल 2023 को दोपहर 01:30 बजे घोषित किया गया. इस साल यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2023 में कुल 27,68,180 रजिस्टर्ड थे. जिनमें से 25,71,002 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे और 19,41,717 छात्र पास हुए है. इस साल 12वीं का ओवरऑल पास प्रतिशत 75.52 रहा है. लड़कों का पास प्रतिशत 69.34 प्रतिशत रहा है जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 83 रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement