SSC GD Constable Cut-off, Result Date 2021: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) कांस्टेबल जनरल ड्यूटी (Constable GD) लिखित परीक्षा का रिजल्ट जल्द आने वाला है. रिजल्ट आयोग द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. एसएससी ने जीडी कांस्टेबल पद के लिए 16 नवंबर से 12 दिसंबर, 2021 तक कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की थी.
SSC GD Constable परीक्षा के रिजल्ट ssc.nic.in पर ऑनलाइन जारी किए जाएंगे. वहीं, आंसर की पहले ही जारी की जा चुकी है और आपत्ति उठाने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर को खत्म हो गई है. इस भर्ती के माध्यम से सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB), सेक्रेटेरिएट सिक्योरिटी फोर्स (SSF) और असम राइफल में राइफलमैन (General Duty) की 25271 रिक्तियों पर भर्ती की जानी है.
SSC GD रिजल्ट 2021 कैसे देखें?
रिजल्ट की टेंटेटिव डेट 30 जनवरी है. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर लॉगिन कर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे. परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कट-ऑफ की जांच कर सकेंगे. उम्मीदवारों के कैटेगरी वाइस कट-ऑफ स्कोर अलग अलग होंगे. केवल वह उम्मीदवार परीक्षा में पास माने जाएंगे जो कट-ऑफ स्कोर क्लियर करेंगे. लिखित परीक्षा क्लियर करने वाले उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट में शामिल होने के लिए आमंत्रित किए जाएंगे.
परीक्षा की संभावित कटऑफ -
साल 2021 के लिए जनरल कैटेगरी के लिए अपेक्षित कट ऑफ 75 से 85 अंक रह सकती है. एससी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अपेक्षित कट ऑफ 60 से 75 अंक और एसटी उम्मीदवारों के लिए 55 से 65 अंक हैं.
ये भी पढ़ें -
aajtak.in