ESIC UDC Result 2022: esic.nic.in पर रिजल्‍ट जारी, डायरेक्‍ट लिंक से यहां करें चेक

ESIC UDC Result 2022 @esic.nic.in, Sarkari Result 2022: वे सभी उम्मीदवार जो फेज़ 1 भर्ती परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट esic.nic पर विजिट कर अपना ईएसआईसी अपर डिवीजन क्लर्क रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. परीक्षा 19 मार्च, 2022 को आयोजित की गई थी.

Advertisement
ESIC UDC Prelims Result 2022: ESIC UDC Prelims Result 2022:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 14 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST
  • 30 अप्रैल को होनी है मेन्‍स परीक्षा
  • 20,681 उम्‍मीदवार हुए क्‍वालिफाई

ESIC UDC Result 2022 @esic.nic.in, Sarkari Result 2022: कर्मचारी राज्य बीमा निगम, ESIC UDC 2022 परीक्षा के रिजल्‍ट आज, 14 अप्रैल, 2022 को जारी कर दिए गए हैं. वे सभी उम्मीदवार जो फेज़ 1 भर्ती परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट esic.nic पर विजिट कर अपना ईएसआईसी अपर डिवीजन क्लर्क रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. ESIC UDC 2022 Phase 1 परीक्षा 19 मार्च, 2022 को आयोजित की गई थी. ESIC UDC भर्ती के लिए चरण 1 परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार, अब चरण 2, मेन्‍स परीक्षा में शामिल होने के पात्र हो गए हैं. मेन्‍स परीक्षा 30 अप्रैल 2022 को आयोजित की जानी है.  

Advertisement

ESIC UDC Prelims Result 2022: ऐसे करें डाउनलोड
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे 'रिक्रूटमेंट' सेक्‍शन पर जाएं.
स्‍टेप 3: अब यूडीसी रिजल्‍ट के लिंक को ओपन करें.
स्‍टेप 4: एक pdf फाइल स्‍क्रीन पर खुल जाएगी.
स्‍टेप 5: जारी मेरिट लिस्‍ट में अपना रोल नंबर चेक कर लें.

UDC के पद के लिए, कुल 20,681 उम्मीदवारों को चरण- I प्रीलिम्‍स परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर चरण- II मेन्‍स परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. मेन्‍स परीक्षा में क्‍वालिफाई होने वाले उम्‍मीदवारों को कंप्‍यूटर स्क्लि टेस्‍ट में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा. स्किल टेस्‍ट की डेट की जानकारी जल्‍द जारी की जाएगी. कोई भी अन्‍य जानकारी उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट  esic.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

रिजल्‍ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement