CBSE Class 10 Term 1 Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं के टर्म 1 परिणाम घोषित कर दिए हैं. लेकिन ये परिणाम सीबीएसई रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर नहीं आए हैं. स्कोरकार्ड संबंधित स्कूलों को मेल किया गए हैं. स्कूल प्रशासन अपनी आधिकारिक शिक्षा मेल आईडी के माध्यम से परिणाम को चेक कर सकते हैं और छात्र अपने-अपने संबंधित स्कूल प्रशासन से जाकर अपना स्कोरकार्ड ले सकते हैं.
छात्रों को टर्म 1 में MCQ आधारित प्रश्नों के जवाब के आधार पर उन्हें प्रत्येक विषय में प्राप्त अंक दिए गए हैं. परीक्षा केंद्रों को सीबीएसई द्वारा उपलब्ध कराई गई OMR शीट में परीक्षा आयोजित की गई थी. बोर्ड द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार ही उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया है.
छात्रों को अपनी मार्कशीट पर निम्न जानकारियां मिलेंगी
- उम्मीदवार का नाम
- स्कूल का नाम
- रोल नंबर
- प्रत्येक विषय में प्राप्त नंबर
- टोटल मार्क्स
बोर्ड ने उम्मीदवारों के सब्जेक्ट वाइस स्कोर रिलीज़ किए हैं. इस रिजल्ट में किसी भी कैंडिडेट को पास या फेल घोषित नहीं किया गया है. पूरे सेशन का फाइनल बोर्ड रिजल्ट टर्म 2 बोर्ड परीक्षाओं के बाद जारी किया जाएगा. फाइनल रिजल्ट में दोनो टर्म एग्जाम के स्कोर सम्मिलित होंगे. सीबीएसई अब 12वीं कक्षा के परिणाम भी जल्द जारी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें -
aajtak.in