बिहार बोर्ड के मैट्रिक परिणामों में साल 2015 से जमुई के स्कूल ने अपना दबदबा कायम रखा है. साल 2019 में 10वीं के रिजल्ट में इस स्कूल के 18 में से 16 टॉपर हैं. ये है जमुई जिले में स्थित सिमुलतला आवासीय विद्यालय. अब देखना यह है कि इस साल मैट्रिक परीक्षाओं में स्कूल का रिजल्ट कैसा रहता है. नतीजों के जारी होने के बाद ही साफ होगा कि स्कूल का क्या रिजल्ट रहता है.
Bihar Simultala Awasiya Vidyalaya:
सिमुलतला आवासीय विद्यालय भारतीय राज्य बिहार में जमुई जिले के झाझा ब्लॉक में स्थित है. स्कूल ने साल 2015 में बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड में टॉप-10 के अलावा 31 में से 30 टॉपर्स दिए थे. साल 2000 में झारखंड राज्य के निर्माण के बाद, 2010 में मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयास से यह स्कूल बनाया गया था. साल 2013 में अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में भी यहां के छात्रों का वर्चस्व था. यहां के छात्र इंटर-हाउस और इंटर-स्टेट प्रतियोगिताओं और इंटर-स्कूल प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं.
Bihar Board 10th Result 2021 Live Updates: Check Here
बिहार बोर्ड 2019 का रिजल्ट भी सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई के नाम रहा, जिसे आज के समय में टॉपर्स फैक्ट्री कहा जाता है. तब बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा में टॉप 18 मे से 16 छात्र इसी स्कूल के छात्र शामिल थे.
बता दें कि बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट आज 05 अप्रैल को जारी किए जाएंगे. वे सभी उम्मीदवार जो इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे रिजल्ट की घोषणा होते ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
Bihar Board 10th Result 2021 Live: 12वीं का ऐसा रहा है रिजल्ट
बिहार बोर्ड ने 12वीं के रिजल्ट 26 मार्च को जारी कर दिए गए हैं. कुल 78% छात्र परीक्षा में पास हुए हैं. कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट इस बार सबसे बेहतर रहा है. कॉमर्स स्ट्रीम में 91.48 प्रतिशत, आर्ट्स स्ट्रीम में 77.97 प्रतिशत और साइंस स्ट्रीम में 76.28 प्रतिशत छात्र पास हुए है. कुल 10,45,950 स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं. बोर्ड अब 10वीं का रिजल्ट जारी करने के लिए तैयार है.
Bihar Board 10th Result 2021 Live: इस साल भी सबसे पहले रिजल्ट
बिहार बोर्ड पिछले 3 साल से लगातार सबसे पहले बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करने का रिकार्ड बना रहा है. बोर्ड ने इस वर्ष भी 12वीं का रिजल्ट सबसे पहले जारी किया है और अब 10वीं का रिजल्ट जारी करने जा रहा है. हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल हुए लगभग 17 लाख कैंडिडेट्स का रिजल्ट आज जारी होना है.
aajtak.in