Advertisement

एजुकेशन

UPSC: 2 बार प्री में फेल, घर में तैयारी से तीसरी बार टॉपर्स में नाम

मानसी मिश्रा
  • 27 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST
  • 1/7

लोक सेवा आयोग (UPSC) में ऑल इंडिया नौवीं रैंक पाने वाली लखनऊ की रहने वाली गुंजन द्विवेदी पहले दो साल प्री में भी च‍यनित नहीं हो पाईं. फिर भी उन्होंने हौसला नहीं खोया और तीसरे अटेंप्ट में यूपीएससी 2018 की परीक्षा में टॉप करके IAS बन गईं. आइए जानें, क्या रहा उनकी तैयारी का तरीका, किस तरह बनाए नोट्स, किस स्ट्रेटजी से तीसरी बार में प्री, मेन्स और इंटरव्यू तीनों ही क्लियर कर दिए.

फोटो: गुंजन द्विवेदी
Image Credit: facebook

  • 2/7

गुंजन ने अपनी स्कूली परीक्षा लखनऊ से पास की. फिर उसके बाद दौलत राम कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स में ग्रेजुएशन किया. एक इंटरव्यू में गुंजन ने बताया कि उन्होंने 2014 में ग्रेजुएशन करने के बाद तैयारी शुरू कर दी थी. 21 की उम्र होने पर उन्होंने पहला अटेंम्प्ट 16 में दिया. इसके बाद 2017 में उनका दूसरा अटेंप्ट था. वो कहती हैं कि पहले दो अटेंप्ट में मैं प्री भी नहीं निकाल पाई थी, लेकिन मैंने इसके पीछे की वजहों को समझा और तैयारी की.

फोटो: गुंजन द्विवेदी
Image Credit: facebook

  • 3/7

कैसे की इन विषयों की तैयारी

गुंजन ने हिस्ट्री एनसीईआरटी की किताबों से तैयार की. इसमें प्री से दो- तीन महीने पहले मॉडर्न हिस्ट्री, भूगोल के लिए न्यू एनसीईआरटी से तैयारी की थी, खासकर 11वीं और 12वीं की एनसीईआरटी की किताबों से भी तैयारी की. भूगोल के कुछ चैप्टर पेरियार की किताबों से पढ़े जो मेन्स के लिए जरूरी थे.

फोटो: गुंजन द्विवेदी
Image Credit: facebook

Advertisement
  • 4/7

जो खबरों में टॉपिक थे, उनकी तैयारी यूं की

वो कहती हैं कि जो भी एटलस, सिटी, एरिया रीजन न्यूज में रहते थे वो उसे जरूर देखती थी. वो बताती हैं कि एन्वायरमेंट के लिए भी फैक्चुअल डेटा के नोट्स बनाए जाने चाहिए. उनका कहना है कि उन्होंने 11वीं की फाइन आर्ट की एनसीईआरटी की किताब से पढ़ाई की. उन्होंने तीसरे अटेंप्ट में कोई कसर नहीं छोड़ी और तीसरा अटेंप्ट था तो कोई कसर नहीं छोड़नी थी
फोटो: गुंजन द्विवेदी
Image Credit: facebook

  • 5/7

न्यूजपेपर पढ़ना है जरूरी

गुंजन का कहना है कि तैयारी के लिए जरूरी है कि आप रोज न्यूजपेपर पढ़िए, आपके फैक्ट्स क्लियर होना जरूरी है. करेंट अफेयर्स के लिए बहुत सारे प्वाइंट्स विस्तार से तैयार होने चाहिए.

(फोटो: प्रतीकात्मक)

  • 6/7

मेन्स में ऐसे करें तैयारी

गुंजन ने प्री लिम्स की ही तैयारी को और विस्तृत करके उसे विश्लेषणात्मक ढंग से तैयार किया. इसमें एनालिसिस और फैक्ट पर काम किया. उन्होंने कल्चर के लिए सेम रिर्सोसेज, हिस्ट्री के लिए NCERT, सोशल इश्यू के लिए मेन्स के पुराने प्रश्नपत्र पढ़े.

(फोटो: प्रतीकात्मक)

Advertisement
  • 7/7

घर से की तैयारी

गुंजन ने सारे टेस्ट अपने घर में बैठकर लिखे, उन्होंने लखनऊ में अपने घर में ही रहकर तैयारी की, गुंजन की सलाह है कि जो भी तैयारी कर रहे हैं, वो अपने घर में एकदम एकांत और अलग कमरे में तैयारी करें. गुंजन ने इसके लिए नोट्स बनाकर तैयारी की. वो कहती हैं कि मैं एक तरह से समरी लिखती थी, जैसे नाम, मोमेंट और डेट लिखी. जहां आपको लगा किताब से याद नहीं हो रहा है तो शीट पर लिख दीजिए.
(फोटो: प्रतीकात्मक)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement