साल 2019 में UPSC में चयनित होकर वेस्ट बंगाल कैडर के IAS बने अनुज प्रताप सिंह ने तीसरे अटेंप्ट में सफलता हासिल की है. एक बार महज फार्म में गलती से उनका इंटरव्यू निरस्त हो गया था. बाद में उन्होंने कुछ इस तरह इंटरव्यू की तैयारी करके सफलता हासिल कर ली. Aajtak.in से बातचीज में IAS अनुज प्रताप सिंह बता रहे हैं इंटरव्यू के वो टिप्स जो सफलता दिलाने में ब्रहाम्स्त्र का काम करेंगे.
Image Credit: Anuj Pratap Singh/ indiatoday
DAF फॉर्म को दिमाग में रखें
अनुज प्रताप कहते हैं कि सबसे पहले आपको अपना DAF डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म दिमाग में रखना है. आपने इस एप्लीकेशन में जितनी भी जानकारियां भरी हैं, उनके बारे में पूरी जानकारी रखें. उदाहरण के लिए अगर आपने टीचिंग को अपनी हॉबी लिख दिया है तो आपको कम से कम 5 से 6 टीचर्स से मिलकर उनके पेशे से जुड़ी जरूरी जानकारी जरूर रखनी चाहिए. इसके अलावा आपने ग्रेजुएशन में जो भी विषय पढ़े हैं, उसके बारे में भी जानकारी रखें.
Image Credit: Anuj Pratap Singh/ indiatoday
अनुज कहते हैं कि अगर आप करेंट अफेयर के बारे में जानकारी चाहते हैं तो आपको कम से कम दो न्यूजपेपर डेली पढ़ने चाहिए. अनुज अपनी तैयारी के दौरान अखबार पढ़कर करेंट अफेयर से जुड़े मामलों की चर्चा अपने सहयोगियों के साथ जरूर करते थे. वो कहते हैं कि ये भी तैयारी का एक जरूरी हिस्सा है.
Image Credit: Anuj Pratap Singh/ indiatoday
आईएएस इंटरव्यू के लिए जरूरी है कि हमें मौजूदा सरकार द्वारा चलाई जा रही कम से कम 30 से 35 स्कीमें पता हों. मैंने स्वच्छ भारत से लेकर सौभाग्य, उज्जवला और एजुकेशन तक सरकार की 30 स्कीमों का अध्ययन किया था.
Image Credit: Anuj Pratap Singh/ indiatoday
ये तो रही तैयारी की बात. अनुज कहते हैं कि जब आप तैयारी के बाद इंटरव्यू देने जाएं. उस दौरान आपको मानसिक रूप से बेहद शांत और ऊर्जावान महसूस करना चाहिए. यहां आपके बॉडी लैंग्वेज से भी कई चीजें क्लीयर हो जाती हैं.
किसी भी सवाल का उलझा हुआ या सपाट जवाब देने से बचें. मसलन आपसे पूछा गया कि आप सिविल सेवा में क्यों आना चाहते हैं तो आप सीधे ये न कह दें कि मैं देश की सेवा करना चाहता हूं इसलिए सिविल सर्वेंट बनना चाहता हूं. इसकी बजाय आप अपनी व्यक्तिगत सोच बताएं.
फोटो अपने पिता के साथ अनुज प्रताप
Image Credit: Anuj Pratap Singh/ indiatoday
मॉक इंटरव्यू करेंगे मदद
अनुज कहते हैं कि कई इंस्टीट्यूट अपने मॉक इंटरव्यू की तैयारी के लिए जाने जाते हैं. अगर आपका मेन्स में चयन हो गया है तो आप वहां जाकर चार से पांच मॉक इंटरव्यू देकर तैयारी कर सकते हैं. इससे आपको काफी मदद मिलेगी. यही नहीं आप ऑनलाइन माध्यम से भी मॉक इंटरव्यू देखकर तैयारी कर सकते हैं.
Image Credit: Anuj Pratap Singh/ indiatoday
ज्यादा न बोलें
जब आप इंटरव्यू देने जाएं तो एक बात ये जरूर जान लें कि आप एक लिमिट से ज्यादा न बोलें. कोई ऐसा बयान न दें जो आपकी अलग छवि बनाए, इसलिए जितना जरूरी हो उतना नाप तौलकर ही बोलें.
किसी भी पूछे गए सवाल में अपना एक स्टैंड यानी अपनी एकपक्षीय सोच जाहिर करें. फिर अपने पक्ष को सिद्ध करने के लिए उचित तर्क दें. यहां आपका विनम्र रहना बहुत जरूरी है. ध्यान रहे, आप तर्क के बजाय कुतर्क न दें. ऐसा भी देखा गया है कि जो कैंडीडेट सकारात्मक मुस्कुराहट से बात करते हैं, उन्हें बहुत पसंद किया जाता है और नंबर भी अच्छे आते हैं.
फोटो अपने पिता के साथ अनुज प्रताप
Image Credit: Anuj Pratap Singh/ indiatoday