Advertisement

एजुकेशन

इतनी है PayTm के फाउंडर विजयशेखर शर्मा की एक दिन की सैलरी

मानसी मिश्रा
  • 22 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST
  • 1/7

पेटीएम के संस्थापक और PayTm CEO विजय शेखर शर्मा को फोर्ब्स ने 56 वें नंबर का सबसे अमीर भारतीय घोषित किया था. नोटबंदी के बाद डिजिटल युग की ओर तेजी से मुड़े भारत में पेटीएम एक बड़ी भूमिका निभा रहा है. आइए जानते हैं कि पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर के पास कितनी संपत्ति है, और उन्हें कितनी सैलरी मिलती है. विजय शेखर की जिंदगी से जुड़ ये पहलू भी जानिए.

Image Credit: India Today

  • 2/7

वित्त वर्ष 2019-20 के लिए विजय शेखर शर्मा को तीन करोड़ रुपये वेतन मिलेगा. उन्होंने नियामक को दी जानकारी में इसका जिक्र किया गया. उन्होंने बताया है कि सैलरी के अलावा वाहन, मकान का किराया, फ्यूल और यात्रा भत्ता अलग से मिलेगा. इस तरह उनकी एक दिन की सैलरी 82191 रुपये तक है. वहीं अन्य खर्चे जोड़े जाएं तो एक दिन में उनकी सैलरी लाखों में पहुंचती है.

Image Credit: India Today

  • 3/7

बता दें कि विजय शेखर शर्मा को साल 2019 में देश का 56वां रिचेस्ट घोषित किया गया है. उन्हें साल 2019 में फोर्ब्स ने ये खिताब दिया है. उनके पास कुल 2.35 अरब की संपत्ति है.

Image Credit: India Today

Advertisement
  • 4/7

वर्तमान में 41 साल के विजय शेखर शर्मा ने बहुत कम उम्र में भारत में पेटीएम जैसा उद्यम बाजार में उतारा और वो सफल हुआ. दिल्ली के एक इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ाई करने वाले विजय शेखर मूलत: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले हैं. वो एक निम्न मध्यम वर्गीय परिवार से हैं.

Image Credit: India Today

  • 5/7

विजय शेखर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक वक्त ऐसा भी था कि उनके पास खाना खरीदने के लिए भी पैसे नहीं थे. खाने के लिए बहाने बनाकर वो दोस्तों के पास पहुंच जाते थे. आज उन्होंने पूरी दृढ़ता आत्मविश्वास और अपनी मेहनत के बलबूते एक लाख करोड़ रुपये की पेटीएम जैसी कंपनी खड़ी की है.

Image Credit: India Today

  • 6/7

फोर्ब्स मैग्जीन में छपी जानकारी के अनुसार विजय शेखर शर्मा की अपनी नेटवर्थ 18,460 हजार करोड़ रुपए से अधिक है. डिजिटल इंडिया की दिशा में मोबाइल वॉलेट क्रांति लाने में उनकी बड़ी भूमिका मानी जाती है.

Image Credit: India Today

Advertisement
  • 7/7

विजय शेखर के बारे में कहा जाता है कि वे कठिन से कठिन समय में भी एक जैसे बने रहते हैं. उनकी प्रेरणा चीन की सबसे बड़ी और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के फाउंडर जैक मा हैं. इसके अलावा दुनिया में स्टार्टअप्स को फंडिंग करने वाले जापान के सॉफ्टबैक के मासायोशि सॉन से लेते हैं.

Image Credit: India Today

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement