Advertisement

एजुकेशन

ये हैं आधुनिक भारत के 'क्रांतिकारी' गुरु, दुनिया मानती है इनका लोहा

मानसी मिश्रा
  • 16 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST
  • 1/6

आज गुरु पूर्णिमा है. इस खास दिन देश के उन गुरुओं की बात करना लाजिमी है जिनके समर्पण और विचारों के तेज ने भारत की तस्वीर बदलने में मदद की. इनकी क्रांतिकारी विचारधारा की लौ ही है कि पूरी दुनिया आज भी इनका लोहा मानती है. आज भी देश-विदेश में इनके भक्तों की संख्या करोड़ों में है, वो आज भी इनकी दिखाई राह में चल रहे हैं. आइए जानें उन गुरुओं के बारे में, कैसा रहा उनका सफर.

  • 2/6

अरबिंदो घोष का जन्म 15 अगस्त 1872 को कोलकाता में हुआ था. आधुनिक काल में भारत के महान क्रांतिकारी गुरुओं में इनका नाम सबसे ऊपर आता है. वो कवि और भारतीय राष्ट्रवादी थे जिन्होंने आध्यात्मिक विकास के माध्यम से सार्वभौमिक मोक्ष का दर्शन प्रतिपादित किया. उनकी मृत्यु
5 दिसम्बर, 1950 को पुदुचेरी (पांडिचेरी) में हुई थी. इसीलिए 1926 में मदर के नाम से जानी जाने वाली उनकी फ्रांसीसी भक्त ने पुदुचेरी में अरबिंदो आश्रम की नींव रखी थी. आज भी शांति और मोक्ष की तलाश में यहां पूरी दुनिया से उनके अनुयायी पहुंचते हैं.

  • 3/6

स्वामी दयानंद सरस्वती

आधुनिक भारत के महान चिन्तक, समाज-सुधारक और देशभक्त के रूप में प्रचलित महर्ष‍ि दयानंद सरस्वती ने मुंबई में एक समाज सुधारक संगठन  आर्य समाज की स्थापना की थी. वे एक संन्यासी और महान चिंतक थे. उन्होंने वेदों की सत्ता को सदा सर्वोपरि माना. उनका नारा वेदों की ओर लौटो पूरी दुनिया ने माना. उनके किए वेदों के भाष्य आज भी पढ़े जाते हैं. उन्होंने कर्म सिद्धान्त, पुनर्जन्म, ब्रह्मचर्य तथा सन्यास को अपने दर्शन के चार स्तम्भ बनाए. सबसे 1876 में 'स्वराज्य' का नारा उन्होंने ही दिया था, जिसे बाद में लोकमान्य तिलक ने आगे बढ़ाया. आज भी स्वामी दयानन्द के विचारों की समाज को नितान्त आवश्यकता है.

Advertisement
  • 4/6

ओशो

11 दिसंबर, 1931 को मध्य प्रदेश के कुचवाड़ा में जन्मे चंद्रमोहन जैन जो ओशो के नाम से पूरी दुनिया में जाने जाते हैं. अपने दर्शन से उन्होंने दुनिया भर में अपने शिष्य बनाए. अपनी पुस्तक 'ग्लिप्सेंस ऑफ माई गोल्डन चाइल्डहुड' में उन्होंने ये सब लिखा. विवादों से घिरे  रहने के बावजूद उन्होंने आध्यात्म की राह नहीं छोड़ी. यही वो वजह है कि आज भी उन्हें मानने वालों की कमी हैं. आज भी पुणे में स्थित उनका आश्रम अपनी आधुनिक सुविधाओं के लिए पहचान रखता है. उनकी सबसे बड़ी खासियत ये रही कि उनके शिष्य हर धर्म और हर विचारधारा से हैं. शुरुआती दौर में उन्हें आचार्य रजनीश के तौर पर जाना जाता था. नौकरी छोड़ने के बाद उन्होंने नवसंन्यास आंदोलन की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने खुद को ओशो कहना शुरू कर दिया.

  • 5/6

राजा राम मोहन राय

अपने क्रांतिकारी विचारों से पूरे सिस्टम में सुधार लाने वाले राजा राममोहन को आधुनिक भारत का जनक भी कहा जाता है. उनका जन्म 22 मई 1772 को बंगाल के ब्राह्मण परिवार में हुआ था. ब्रह्म समाज के संस्थापक राजा राम मोहन राय ने ईस्ट इंडिया कंपनी की नौकरी छोड़कर खुद को राष्ट्र समाज में झोंक दिया. उन्होंने आजादी से पहले भारतीय समाज को सती प्रथा, बाल विवाह से निजात दिलाया. उनका सारा जीवन महिलाओं के हक के लिए संघर्ष करते हुए बीता. राजा राममोहन राय को महिलाओं के प्रति दर्द उस वक्त एहसास हुआ, जब उनकी भाभी को सती होना पड़ा.  वह किसी काम के लिए विदेश गए थे और इसी बीच उनके भाई की मृत्यु हो गई. उसके बाद समाज के ठेकेदारों ने सती प्रथा के नाम पर उनकी भाभी को जिंदा जला दिया.  उन्होंने समाज की कुरीतियों के खिलाफ गवर्नर जनरल लार्ड विलियम बेंटिक की मदद से साल 1929 में सती प्रथा के खिलाफ कानून बनवाया.

  • 6/6

स्वामी विवेकानंद

स्वामी विवेकानंद को आधुनिक भारत का प्रणेता कहा जाता है. वो 12 जनवरी सन् 1863 में जन्मे थे. पाश्चात्य सभ्यता में विश्वास रखने वाले उनके पिता विश्वनाथ दत्त उन्हें अंग्रेजी पढ़ाकर पाश्चात्य सभ्यता के ढंग पर ही चलाना चाहते थे. लेकिन तीव्र बुद्धि और विवेकर के स्वामी नरेंद्र दत्त (बचपन का नाम) परमात्मा से भेट करना चाहते थे. पिता की मृत्यु के बाद कठिनाई के दिनों में भी उन्होंने गुरु पाने की लालसा नहीं छोड़ी. वो इसी तलाश में रामकृष्ण परमहंस की शरण में गए. यहां उन्हें राह मिली और रामकृष्ण मिशन के जरिये देश ही नहीं दुनिया भर को भारतीय विचारधारा से अवगत कराया. सन्‌ 1893 में शिकागो (अमेरिका) में विश्व धर्म परिषद् में उनका व्याखान दुनिया भर में आज भी सुना जाता है. अमेरिका में भी उन्होंने रामकृष्ण मिशन की अनेक शाखाएं स्थापित कीं. फिर लाखों अमेरिकन विद्वानों ने उनका शिष्यत्व ग्रहण किया.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement