चर्चा में रहे #मीटू मूवमेंट की चपेट में अब मुगल बादशाह अकबर भी आ गए हैं. दरअसल, राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष मदन लाल सैनी ने अपने विवादास्पद बयान के जरिए उन पर बीकानेर की रानी के यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. इस विवाद पर मध्यकालीन इतिहासकार और राजस्थान के इतिहास पर काम कर चुकीं अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली की प्रो. तनुजा कोठियाल ने aajtak.in से खास बातचीत करते हुए ऐतिहासिक फैक्ट्स बताए हैं. आइए जानें इतिहास के आईने में क्या है इस मामले की सच्चाई.
यह है आरोप:
बीजेपी नेता मदनलाल सैनी ने कहा कि अकबर ने बीकानेर के राजा की पत्नी किरण कुमारी के साथ मीना बाजार में छेड़छाड़ की कोशिश की थी. मीना बाजार अकबर की गंदी हरकतों के कारण बदनाम था. इसे अकबर राज में शुरू किया गया था. जिन तरीकों से अकबर गंदी हरकतें करता था. वह इतिहास के पन्नों में दर्ज हैं और किरण कुमारी ने इसे रोका था.
मदनलाल सैनी ने कहा कि वह किरण कुमारी का यौन शोषण करना चाहता था. लेकिन किरण सतर्क थीं. जब अकबर ने छेड़छाड़ की कोशिश की तो उसने अकबर की छाती पर कटार से वार किया. इसके बाद अकबर ने यह कहकर जान की भीख मांगी कि भारत का बादशाह तुम्हारे कदमों में है. उस दिन के बाद से मीना बाजार को बंद कर दिया गया.
इस मामले में इतिहासकार प्रो. तनुजा कोठियाल का कहना है कि इस पूरे विवाद के पीछे बीकानेर के जूनागढ़ म्यूजियम में लगी एक पेंटिंग है जिसमें इसका चित्रण है. यह पेंटिंग फोटे के म्यूजियम में लगी है उसके कपलेट में दो लाइनें इस तरह की लिखी हुई हैं. लेकिन इसका कोई ऐतिहासिक तथ्य नहीं मिलता है.
उन्होंने कहा कि मैंने राजस्थान में अपने काम के दौरान यह पेंटिंग देखी और
इसकी तस्वीर भी ली थी. वह बताती हैं कि इस पेंटिंग की बात करें तो यह
19वीं सदी या उसके बाद में बनाई गई है. इस पेंटिंग को देखकर साफ पता चलता
है कि यह 19वीं या 20 सदी में बनाई गई है. यह मध्यकालीन ऐतिहासिक तथ्यों से
अलग है, ऐतिहासिक तथ्यों के अनुसार भी हम कह सकते हैं कि इस पेंटिंग का
अकबर से कोई लेना-देना नहीं है. वो बताती हैं कि इसी बात को लेकर ये विवाद
उठ जाता है.
ऐसे थे अकबर:
प्रो तनुजा ने बताया कि गुलबदन बेगम ने हुमायूंनामा लिखा जिसमें हाउसहोल्ड का जिक्र है कि उस वक्त मुगल हरम किस तरह का हुआ करता था. अगर इसकी बाबरनामा से तुलना करें तो उसमें हमें पता चलता है कि मुगल महिलाएं घोड़ों की सवारी करती थीं, राजनीतिक सलाह देती थीं. काफी हद तक वे बाहर के काम में भागीदार थीं. लेकिन अकबर के हाउसहोल्ड एकदम बंद है. मुगल महिलाएं बाहर नहीं निकलती हैं. बाहर की एक्टिविटी न के बराबर होती है.
राजपूतों के गढ़ से एकदम अलग है मुगल के हरम:
प्रो तनुजा ने बताया कि मुगल-राजपूत शादियां अकबर के समय में शुरू हुई हैं. ऐसी शादियां राजनीतिक मकसद से होती थीं. उन्होंने बताया कि किस तरह उस दौरान राजनीतिक शादियों के पीछे वजह आपसी शांति या दो पक्षों के बीच समझौता या बेहतर संबंध बनाने के लिए था.
(तस्वीर: जूनागढ़ किला)
मुगल राजकुमारियों की शादियां भी होती थीं लेट
प्रो तनुजा ने बताया कि अकबर के समय में मुगल राजकुमारियों की शादी भी काफी लेट होती थी, इसके पीछे हाइपरगैमी एक खास वजह थी, वह अपनी बराबरी और कद को देखकर शादी करते थे. इस वजह से कई बार बेटियां बड़ी उम्र तक शादी नहीं कर पाती थीं.