Advertisement

एजुकेशन

यहां जानिए- कितनी है आपके विधायक की सैलरी?

मोहित पारीक
  • 21 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST
  • 1/9

देश में नेताओं की संपत्ति को लेकर विवाद होना आम है. जनता का आरोप रहता है कि कम सैलरी होने के बाद भी नेता इतनी संपत्ति कैसे बना लेते हैं? हालांकि बहुत कम लोगों को इनकी सैलरी के बारे में पता होता है, इसलिए आज हम आपको देश के अलग अलग राज्यों की सैलरी बता रहे हैं, जिससे आपको भी अपने विधायक की तनख्वाह के बारे में पता चल सके...

  • 2/9

कुल साल पहले दिल्ली सरकार ने विधायकों को सैलरी 400 फीसदी तक बढ़ाए जाने की सिफारिश की थी और सैलरी को लेकर बिल भी पास हो गया था. हालांकि अभी तक इस बिल को केंद्र से मंजूरी नहीं मिली है. आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार दिल्ली के विधायकों को 20 हजार रुपये सैलरी, 18 हजार रुपये विधानसभा क्षेत्र भत्ता, 1000 रुपये दैनिक भत्ता और अन्य कई सुविधाएं मिलती हैं.

  • 3/9

वहीं देश में सबसे ज्यादा सैलरी तेलंगाना के विधायकों को मिलती है. तेलंगाना के विधायकों को 20 हजार रुपये सैलरी, 2 लाख तीस हजार रूपये विधानसभा क्षेत्र भत्ता और 25 हजार रुपये अन्य भत्ता मिलता है. साथ ही हर दिन के 1000 रुपये दैनिक भत्ता भी दिया जाता है. (फोटो- विकिपीडिया)

Advertisement
  • 4/9

सबसे कम सैलरी त्रिपुरा के विधायकों को दी जाती है. उन्हें हर महीने 34 हजार रुपये मिलते हैं. (फोटो- legislativebodiesinindia.nic.in)

  • 5/9

अन्य राज्यों की बात करें तो उत्तर प्रदेश के विधायकों को 1.87 लाख, महाराष्ट्र में 1.70 लाख, जम्मू-कश्मीर में 1.60 लाख, उत्तराखंड में 1.60 लाख, आंध्र प्रदेश में 1.30 लाख रुपये सैलरी मिलती है.

  • 6/9

हिमाचल प्रदेश में विधायकों को 1.25 लाख, राजस्थान में 1.25 लाख, गोवा में 1.17 लाख, हरियाणा में 1.15 लाख, पंजाब में 1.14 लाख, झारखंड में 1.11 लाख, मध्य प्रदेश में 1.10 लाख, छत्तीसगढ़ में 1.10 लाख, बिहार में 1.14 लाख रुपये सैलरी मिलती है.

Advertisement
  • 7/9

पश्चिम बंगाल में 1.13 लाख, तमिलनाडू में 1.05 लाख, कर्नाटक में 98 हजार, सिक्किम में 86.5 हजार, केरल में 70 हजार, गुजरात में 65 हजार, ओडिशा में 62 हजार रुपये सैलरी दी जाती है.

  • 8/9

मेघालय में 59 हजार, पुडुचेरी में 50 हजार रुपये, अरुणाचल प्रदेश में 49 हजार, मिजोरम में 47 हजार, असम में 42 हजार, मणिपुर में 37 हजार, नागालैंड में 36 हजार और त्रिपुरा में 34 हजार सैलरी मिलती है. (फोटो- legislativebodiesinindia.nic.in)

  • 9/9

बता दें कि विधायक का कार्यकाल पूरा होने के बाद उन्हें पेंशन और भी कई सुविधाएं मिलती हैं, जिसमें ट्रेन के फ्री पास आदि शामिल है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement