हरियाणा बोर्ड ने कल कक्षा 12वीं के सभी स्ट्रीम के रिजल्ट जारी कर दिए थे. जिसमें कॉमर्स स्ट्रीम की पलक सरदाना ने पहला स्थान हासिल किया है. उन्होंने परीक्षा में 500 में से 494 मार्क्स हासिल किए हैं. आपको बता दें, पलक के पिता टेलर हैं. आइए जानते हैं उन्होंने कैसे की तैयारी.
(प्रतीकात्मक फोटो)
पलक गिरी सनातन धाम वरिष्ठ माध्यमिक की छात्रा हैं. उन्होंने परीक्षा में 500 में से 494 अंक हासिल कर कॉमर्स स्ट्रीम में पहला स्थान हासिल किया है.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार को बताया कि मैं दिन में 10 घंटे पढ़ाई को देती थी. पहली पोजिशन के लिए मैंने खूब मेहनत की. उन्होंने बताया 12वीं की तैयारी के लिए मैंने कोई ट्यूशन नहीं लिया था.
आपको बता दें, पलक के पिता टेलर हैं और माता हाउसवाइफ हैं. बेटी की सफलता पर पिता को गर्व हैं. उन्होंने कहा ये बेटी की सफलता से पूरा परिवार खुश हैं. आपको बता दें, पलक की छोटी बहन कक्षा 10वीं की छात्रा हैं. पलक की तरह वह भी पढ़ने में काफी अच्छी है.
पलक ने बताया " पढ़ाई को लेकर मेरे पिता ने हमेशा मुझे सपोर्ट किया है. इसी के साथ उन्होंने अपने अकाउंट टीचर को भी शुक्रिया कहा. उन्होंने कहा टीचर हमेशा मेरे डाउट क्लियर करते थे.
पलक ने इंग्लिश में 99, कंप्यूटर साइंस में 97, अकाउंट में 98, बिजनेस स्टडीज में 100 और गणित में 100 अंक हासिल किए हैं. पलक का सपना चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बनने का है. वह आगे CA की पढ़ाई करना चाहती है. आपको बता दें, इस साल कक्षा 12वीं में साइंस स्ट्रीम में दीपक कुमार ने पहला स्थान हासिल किया है. उन्होंने 497 अंक हासिल किए हैं.