Advertisement

एजुकेशन

NID की इस छात्रा ने बनाया था लखनऊ मेट्रो का LOGO, मिले थे 2 लाख

aajtak.in
  • 05 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST
  • 1/10

लखनऊ मेट्रो की हर कोई बात कर रहा है. इसमें अत्‍याधुनिक सुविधाएं, डिजाइन से लेकर स्‍पीड तक, हर बात खास है इसकी. इसकी खासियत में इसका लोगो भी शामिल है.

  • 2/10

मेट्रो का लोगो डिजाइन किया था पूजा यादव नाम की लड़की ने. इस लड़की के लोगो को 3000 लोगों में हुई लोगो प्रतियोगिता के बाद चुना गया था.

  • 3/10

पूजा को इस प्रतियोगिता जीतने के लिए 2 लाख रुपए का इनाम दिया गया था. 2014 में पूजा को एक सार्वजनिक समारोह में तत्‍कालिक मुख्‍यमंत्री अखिलेश सिंह यादव ने ये चेक सौंपा था.

Advertisement
  • 4/10

गौरतलब है कि साल 2014 में लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने मेट्रो का लोगो डिजाइन करने के लिए एक कांटेस्‍ट रखा था. उस दौरान कहा गया था कि जीतने वाले को 20 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा.

  • 5/10

इस कांटेस्ट की घोषणा के बाद इसमें 3 हजार से भी ज्यादा लोगों ने भाग लिया. जब पूजा के नाम की घोषणा हुई तो सब इस बात से हैरान रह गए कि यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इनाम की राशि को 20 हजार से बढ़ाकर 2 लाख रुपए कर दिया था.

  • 6/10

पूजा ने जो लोगो डिजाइन किया, उसमें मरून रंग में एम बना है. इसमें रूमी गेट दिखाकर लखनऊ मेट्रो को इंगित किया गया है.

Advertisement
  • 7/10

पूजा ने इंटरव्‍यू के दौरान कहा था, 'लोगो डिजाइन करते समय मेरे मन में था कि लखनऊ की संस्कृति और पहचान मेट्रो से जुड़ी हो'.

  • 8/10

पूजा की पढ़ाई सिटी मोंटेसरी स्‍कूल से हुई है. फिर उन्‍होंने नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ डिजाइन से पढ़ाई की. पूजा के पिता केके यादव इन्श्योरेंस कंपनी में काम करते हैं.

  • 9/10

बता दें कि लखनऊ मेट्रो परियोजना की शुरुआत 2013 में अखिलेश यादव सरकार ने की थी.

Advertisement
  • 10/10

लखनऊ मेट्रो ट्रैक पर 80 किमी की रफ्तार से दौड़ सकती है, पर अभी इसे इतनी स्पीड से चलाया नहीं जाएगा. पहले फेज में ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक मेट्रो चलाने की जो तैयारी है उसमें इसकी स्पीड 40 से 45 किमी प्रतिघंटा रहेगी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement