Advertisement

एजुकेशन

भारत में बढ़ गए और बेरोजगार, करोड़ों लोगों के पास नहीं है नौकरी!

प्रियंका शर्मा
  • 10 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST
  • 1/10

इंटरनेशनल लेबर ऑर्गनाइजेशन (ILO) ने हाल ही में रोजगार पर एक रिपोर्ट प्रकाशित की है. जिसमें बताया गया है कि भारत में बेरोजगारी का स्तर पिछले साल की तुलना में इस साल एक स्तर ऊपर बढ़ गया है. जानें क्या कहते हैं आंकड़े.

  • 2/10

रिपोर्ट के अनुसार, 2017 में भारत में 1 करोड़ 83 लाख लोग बेरोजगार थे. अब यानी साल 2018 में बेरोजगार लोगों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 86 लाख हो गई है.

  • 3/10

श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कहा है कि बेरोजगारी के स्तर में लगातार वृद्धि होने के बावजूद भी सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है.

Advertisement
  • 4/10

भारत रोजगार 2016 की रिपोर्ट के अनुसार भारत में कुल 11 करोड़ 70 लाख बेरोजगार थे. जिसमें से 1 करोड़ 30 लाख खुले तौर पर, 5 करोड़ 20 लाख प्रच्छन्न बेरोजगारी और वहीं 5 करोड़ 20 लाख ऐसी महिलाएं शामिल थीं, जो काम नहीं करती थीं. इन सभी आंकड़ों को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के दौरान अर्थशास्त्री मोहन गुरुस्वामी ने शेयर किया है. 

 

  • 5/10

उन्होंने बताया भारत में 1.3 बिलियन कुल आबादी में से 11 करोड़ 70 लाख लोगों को आज भी नौकरी नहीं मिली है.

 

  • 6/10

अगर श्रम ब्यूरो की रिपोर्ट देखी जाए तो आंकड़ों के अनुसार भारत दुनिया के सबसे ज्यादा बेरोजगारों का देश बन गया है. रिपोर्ट के अनुसार भारत की 11 फीसदी आबादी लगभग 12 करोड़ लोग बेराजगार हैं.

Advertisement
  • 7/10

साल 2015 में सिर्फ 1 लाख 35 हजार लोगों को ही नौकरी मिली है. रिपोर्ट के अनुसार हर रोज 550 नौकरियां खत्म हो रही हैं.

  • 8/10

श्रम रोजगार की रिपोर्ट कहती है कि स्वरोजगार के मौके घटे हैं, और नौकरियां कम हुई हैं.

  • 9/10

वहीं संयुक्त राष्ट्र श्रम संगठन की रिपोर्ट में बताया गया था कि साल 2018 में भारत में बेरोजगारी का स्तर बढ़ सकता है. जैसा कि आज हम देख ही रहे हैं.

Advertisement
  • 10/10

बता दें, साल 2017 के शुरुआती 4 महीनों को लेकर CMIE (Centre For Monitoring Indian Economy Pvt Ltd) ने सर्वे किया था जिसमें पाया गया था कि जनवरी से अप्रैल के बीच में करीबन 15 लाख लोगों ने नौकरी गंवाई है और बेरोजगारी का स्तर बढ़ा है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement