Advertisement

एजुकेशन

84 साल के हुए गुलजार साहब, पाकिस्‍तान की इन गलियों में बीता था बचपन

प्रियंका शर्मा
  • 18 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST
  • 1/10

गुलजार का पूरा नाम है समपूरन सिंह कालरा है. आज ही के रोज 18 अगस्त 1934 में उनका जन्म हुआ था. आज वह अपना 84वां जन्मदिन मना रहे हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में..

  • 2/10

गुलजार ने 'स्वामी विवेकानंद' से करियर शुरू किया था, लेकिन उन्हें असल प्रसिद्धि 1957 में आई फिल्म 'काबुलीवाला' मिली. दिल छू लेने वाले शब्दों के इस्तेमाल से जज्बातों को सामने रखना ही गुलजार की ताकत है. 14 साल तक गीत लिखने के बाद 1971 में उन्होंने डायरेक्शन के क्षेत्र में कदम रखा. पहली फिल्म का नाम था 'मेरे अपने'.


  • 3/10

उन्‍होंने बयान में कहा था कि वे पाकिस्‍तान में अपने पुश्‍तैनी घर और उसके आसपास कुछ समय अकेले बिताना चाहते थे, पर भीड़ की वजह से ऐसा नहीं हो सका.

Advertisement
  • 4/10

कहा जाता है कि पाकिस्तान से लौटकर गुलजार बहुत इमोशनल हो गए थे. इतने कि वे किसी से ज्‍यादा बात भी नहीं कर रहे थे.

  • 5/10

गुलजार ने गवर्नमेंट हाई स्कूल से शुरुआती तालीम ली थी.

  • 6/10

2013 में जब गुलज़ार विभाजन के बाद पहली बार अपने घर (दीना में बसा घर) में आए तो घर को देखकर भावनाओं पर काबू नहीं रख सके और और वे रो पड़े थे.

Advertisement
  • 7/10

दीना शहर पर गुलजार ने लिखा- 'ज़िक्र झेलम हो बात हो दीने की, चांद पुखराज का रात पश्मीने की'

  • 8/10

गुलजार ने बचपन का ज़्यादा समय दीना के उसी घर में बिताया था. यह घर और उसके साथ जुड़ी दुकानें आज भी हैं. बंटवारे के बाद गुलजार हिंदुस्‍तान आ गए थे.


  • 9/10

गुलज़ार का जन्म 18 अगस्त 1936 को दीना शहर, (पाकिस्तान) से तीन किलोमीटर दूर कुर्ला नामी गांव में हुआ था. कहा जाता है कि गुलज़ार के पिता मक्खन सिंह ने दीना के मुख्य बाजार में मकान और दुकान खरीदी थी. फिर वहीं बस गए.

Advertisement
  • 10/10


उनका जन्‍म पाकिस्‍तान के दीना में हुआ था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement