गूगल CEO सुंदर पिचाई के बारे में सभी जानते हैं लेकिन
कम लोग उनकी पत्नी अंजलि के बारे में जानते हैं. बता दें, अंजलि ने ही सुंदर को सलाह दी थी कि
वह गूगल से इस्तीफा न दें. जिसके बाद वह सीईओ बने. आइए जानते हैं अंजलि के बारे में.
सुंदर पिचाई और उनकी पत्नी अंजलि ने आईआईटी
खड़गपुर से पढ़ाई की है. फाइनल ईयर में पिचाई ने उन्हें
प्रपोज किया था. जिसके बाद उन्होंने अपनी लॉन्ग-टाइम
गर्लफ्रेंड से शादी कर ली. पेशे से अंजलि केमिकल इंजीनियर
हैं.
अंजलि का जन्म 5 नवंबर 1972 को कोटा में हुआ था. वह मूल रूप से राजस्थान की कोटा की रहने वाली हैं.
सुंदर और उनकी पत्नी कॉलेज में सेम बैच के थे. अंजलि ने IIT से मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में डिग्री ली है.
अंजलि की इस सलाह ने सुंदर को बनाया गूगल का सीईओ
वो साल 2011 था जब सुंदर पिचाई को ट्विटर से नौकरी का ऑफर आया था. उस समय सुंदर को समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या करें और क्या नहीं. तभी अंजलि ने उन्हें गूगल न छोड़ने की सलाह दी थी. जिसके बाद 2015 में उन्हें गूगल का सीईओ बनाया गया.
आज सुंदर गूगल का जाना माना चेहरा है, उन्होंने 2004 में गूगल की नौकरी शुरू की थी. 15 साल के करियर में सुंदर ने गूगल में कई बदलाव होते हुए देखे हैं. बता दें, लोग अंजलि को सुंदर का लकी चॉर्म कहते हैं. दोनों के दो बच्चे (एक बेटा और एक बेटी) हैं.
अंजलि ने नहीं छोड़ा सुंदर का साथ
एक दौर था जब सुंदर ने पैसे न होने से 6 महीने तक गर्लफ्रेंड से बात नहीं की थी. इस स्थिति में अंजलि ने सुंदर का साथ नहीं छोड़ा. आज सुंदर की कामयाबी के पीछे उनकी पत्नी अंजलि का बड़ा हाथ है.
सुंदर पिचाई पढ़ाई के दौरान अंजलि से बात करने के लिए गर्ल्स हॉस्टल के बाहर खड़े हो जाते थे. जब कोई लड़की हॉस्टल के अंदर जाती थी तो उसे अंजलि को भेजने के लिए कहते थे, फिर वह लड़की हॉस्टल में जाकर चिल्लाती- अंजलि, तुमसे मिलने के लिए सुंदर बाहर खड़ा है.