Advertisement

एजुकेशन

नीट में 2nd रैंक लाने वाले भाविक बने AIIMS MBBS के टॉपर

प्रियंका शर्मा/aajtak.in
  • 13 जून 2019,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST
  • 1/8

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, एम्स ने MBBS की परीक्षा के परिणाम की घोषणा कर दी है. जिसमें दिल्ली के भाविक बंसल ने देशभर में पहला स्थान हासिल कर टॉप किया है. आपको बता दें, भाविक वही हैं जिन्होंने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET 2019) की परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया था. उन्होंने 720 में 700 अंक हासिल किए थे. आइए जानते हैं उनके बारे में.

(फोटो- भाविक बंसल, ट्विटर)

  • 2/8

भाविक बंसल दिल्ली के रहने वाले हैं. इस बार चार स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं.



(फोटो: प्रतीकात्मक फोटो)

  • 3/8

NEET एंट्रेंस परीक्षा को पास करने के बाद एक इंटरव्यू में भाविक ने AIIMS MBBS ने बताय था कि वह एम्स एंट्रेंस परीक्षा पास कर सकते हैं. पर ये यकीन नहीं था कि ऑल ओवर इंडिया टॉप करेंगे. बता दें, भाविक ने नीट में 720 में से 700 अंक हासिल किए थे. परीक्षा के लिए भाविक ने फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी में 100 पर्सेटाइल हासिल किया था. उन्होंन कुल  99.9728473 पर्सेटाइल किया है.

(फोटो: प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
  • 4/8

भाविक ने कक्षा 12वीं की पढ़ाई दिल्ली के विवेकानंद स्कूल से की है. कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 93 प्रतिशत अंक हासिल किए थे.


(फोटो: प्रतीकात्मक फोटो)

  • 5/8

क्या है फ्यूचर का प्लान

अपनी फ्यूचर की प्लानिंग के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. मुझे सिर्फ फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से प्यार है. पांच साल तक मेडिसिन की पढ़ाई करने के बाद, मैं यह तय कर सकूंगा कि मुझे क्या विशेषज्ञता हासिल करनी है."


(फोटो: प्रतीकात्मक फोटो)

  • 6/8

बंसल ने पहले ही बता दिया था कि कहा कि NEET उनका "बैकअप ऑप्शन" था क्योंकि वह एम्स में जाना चाहते हैं. "मेरा उद्देश्य एम्स में पढ़ाई करना है.


(फोटो: प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
  • 7/8

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, एम्स एमबीबीएस 2019 परीक्षा का आयोजन 25 और 26 को किया गया था. परीक्षा में लगभग 2 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. बता दें, शैक्षणिक कार्यक्रम 1 अगस्त, 2019 से शुरू होगा. इस मेडिकल प्रवेश परीक्षा के माध्यम से संस्थान देशभर में 1207 सीटें भरेगा.


(फोटो: प्रतीकात्मक फोटो)


  • 8/8

एम्स ने बताया कि परीक्षा में 1,57,488 पुरुषों, 1,80,934 महिलाओं और 35 ट्रांसजेंडर परीक्षार्थी शामिल हुए थे. कुल मिलाकर परीक्षार्थियों की संख्या 3,38,457 थी. 11,380 परीक्षार्थियों ने परीक्षा पास की है.


(फोटो: प्रतीकात्मक फोटो)


Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement