UKPSC Exam Calendar 2023: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर, यहां करें चेक

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा कुल 32 परीक्षाओं के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी किया गया है. इसके अंतर्गत शासन से प्राप्त यूकेएसएसएससी की कुल 15 परीक्षाओं को भी परीक्षा कैलेंडर में शामिल किया गया है. आइए जानते हैं कैसे करें चेक.

Advertisement
UKPSC exam calendar (File Photo) UKPSC exam calendar (File Photo)

अंकित शर्मा

  • देहरादून,
  • 28 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने साल 2023 के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा कैलेंडर को आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर भी अपलोड कर दिया गया है. UKPSC के अध्यक्ष डॉ० राकेश कुमार ने 27 दिसम्बर, 2022 को आयोग के अधिकारियों के साथ बैठक में महत्वपूर्ण निर्णयों के साथ परीक्षा कैलेंडर जारी किया है.

Advertisement

32 परीक्षाओं के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी

वार्षिक परीक्षा कैलेंडर के बारे में डॉ० राकेश कुमार ने बताया कि शासन से प्राप्त विभिन्न अधियाचनों को समरूपता के आधार पर संयोजित करते हुए कुल 32 परीक्षाओं के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी किया गया है. इसके अंतर्गत शासन से प्राप्त यूकेएसएसएससी की कुल 15 परीक्षाओं को भी परीक्षा कैलेंडर में शामिल किया गया है.

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की महत्वपूर्ण परीक्षाओं जैसे पीसीएस परीक्षा 2023, लोवर पीसीएस परीक्षा-2023, सिविल जज जूडिशियरी परीक्षा 2023, आरओ/एआरओ परीक्षा-2023 और जेई परीक्षा 2023, वन क्षेत्राधिकारी परीक्षा-2023, एपीएस परीक्षा 2023 आदि के बारे में आयोग द्वारा आगे की कार्यवाही शुरू की जा रही है. इसके लिए लगभग 5700 रिक्त पदों के लिए रिक्ति विज्ञापन जारी किए जाएंगे. 

परीक्षाओं की तारीखों पर खास ध्यान

गौरतलब है कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के परीक्षा कैलेंडर में विभिन्न परीक्षा तिथियों का निर्धारण करते समय संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा जारी परीक्षा तिथियों को भी ध्यान में रखा गया है, ताकि परीक्षाओं की तारीखें आपस में मैच न करें.

 यहां चेक करें परीक्षा कैलेंडर
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement