देश में सबसे ज्यादा कॉलेज उत्तर प्रदेश में, महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर, जानें आपके स्टेट में कितने हैं?

भारत में देश में सबसे ज्यादा कॉलेज उत्तर प्रदेश में हैं. अखिल भारतीय सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार, यूपी में 8,375 कॉलेज हैं. इसके बाद दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र और तीसरे पर कनार्टक है.

Advertisement
Uttar Pradesh Highest Number of Colleges Uttar Pradesh Highest Number of Colleges

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

उच्च शिक्षा के लिए सरकार के अखिल भारतीय सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार, उत्तर प्रदेश में सबसे ज़्यादा कॉलेज थे. भारत में कॉलेजों की संख्या के मामले में टॉप 10 राज्यों में राजस्थान, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, गुजरात, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल शामिल हैं, जिनमें से प्रत्येक में प्रति लाख जनसंख्या पर कम से कम 30 या अधिक कॉलेज हैं.

सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 8,375 कॉलेज हैं. जो पिछले वर्ष के 8,114 कॉलेजों से अधिक हैं. हालांकि, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में प्रति लाख जनसंख्या पर कॉलेजों की संख्या अधिक है, इनमें कर्नाटक (66 कॉलेज), तेलंगाना (52 कॉलेज), आंध्र प्रदेश (49 कॉलेज), हिमाचल प्रदेश (47 कॉलेज), पुडुचेरी (53 कॉलेज) और केरल (46 कॉलेज) शामिल है. रिपोर्ट में कहा गया है, "महाराष्ट्र 4,692 कॉलेजों के साथ दूसरे स्थान पर है. कर्नाटक 4,430 कॉलेजों के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि राजस्थान 3,934 कॉलेजों के साथ चौथे स्थान पर है. तमिलनाडु 2,829 कॉलेजों के साथ पांचवें स्थान पर है, इसके बाद मध्य प्रदेश 2,702 कॉलेजों के साथ है.

Advertisement

कॉलेजों के मामले में गुजरात आठवें स्थान पर

आंध्र प्रदेश 2,602 कॉलेजों के साथ सातवें स्थान पर है और आठवें स्थान पर गुजरात में 2,395 कॉलेज हैं. तेलंगाना 2,083 कॉलेजों के साथ नौवें स्थान पर है, इसके बाद पश्चिम बंगाल है, जिसमें 1,514 कॉलेज हैं. शिक्षा मंत्रालय 2011 से AISHE का संचालन कर रहा है, जो भारत में स्थित सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को कवर करता है और देश में उच्च शिक्षा प्रदान करता है. सर्वेक्षण विभिन्न मापदंडों जैसे छात्र नामांकन, शिक्षकों का डेटा, ढांचागत जानकारी, वित्तीय जानकारी आदि पर विस्तृत जानकारी एकत्र करता है। एआईएसएचई के तहत 328 विश्वविद्यालयों से संबंधित 45,473 कॉलेज रजिस्टर्ड है.

किस फील्ड में कितने कॉलेज

सर्वेक्षण रिपोर्ट में बताया गया है कि 60 प्रतिशत से अधिक कॉलेज जनरल हैं, 8.7 प्रतिशत कॉलेज शिक्षक में विशेषज्ञता के हैं, 6.1 प्रतिशत कॉलेज इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थान हैं, 4.3 प्रतिशत नर्सिंग कॉलेज और 3.5 प्रतिशत मेडिकल कॉलेज हैं. सभी राज्यों के कॉलेज में से 2.7 प्रतिशत कॉलेज कला से जुड़े हुए हैं , 2.4 प्रतिशत फार्मेसी से, 0.7 प्रतिशत विज्ञान कॉलेज और 1.4 प्रतिशत संस्कृत कॉलेज हैं. रिपोर्ट में कहा गया है, "प्रतिक्रिया देने वाले 42,825 कॉलेजों में से 14,197 कॉलेज पीजी प्रगोराम करवाते हैं और 1,063 में पीएचडी कि लिएं रजिस्टर्ड हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement