बचपन में कहता था DM बनूंगा, अब क्लियर किया UPSC, यूपी के लड़के मयंक की 10वीं रैंक

UPSC 2024 AIR 10: मयंक का यूपीएससी का ये दूसरा अटेंप्ट था. इससे पहले अटेंप्ट में भी उनका यूपीएससी क्लियर हो गया था, तब उनका सीओ पद पर चयन हुआ. इसी दौरान उन्होंने एक बार फिर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की और इस बार दसवां स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया.

Advertisement
UPSC 2024, AIR 10 Mayank Tripathi Family Members UPSC 2024, AIR 10 Mayank Tripathi Family Members

नीरज श्रीवास्तव

  • कन्नौज,
  • 24 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST

UPSC Success Story: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सीएसई परीक्षा 2024 के नतीजे जारी कर दिए हैं. कन्नौज के लाल मयंक त्रिपाठी ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2024 में ऑल इंडिया दसवीं रैंक हासिल कर जिले का नाम पूरे देश में रोशन कर दिया है. जैसे ही इस शानदार कामयाबी की खबर परिवार को मिली, पूरे घर में खुशी की लहर दौड़ गई. पास-पड़ोस और रिश्तेदारों ने बधाइयों की झड़ी लगा दी.  

Advertisement

मयंक त्रिपाठी कन्नौज जिले के सरायमीरा मोहल्ले के रहने वाले हैं. उनके पिता प्रभात त्रिपाठी कलेक्ट्रेट में प्रधान सहायक के पद पर कार्यरत हैं. मयंक की शुरुआती पढ़ाई कन्नौज के जागरण पब्लिक स्कूल से हुई थी. इसके बाद वह उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली चले गए.  

पिछली साल सीओ के पद पर हुआ था चयन

बता दें कि मयंक ने पिछले साल भी यूपीएससी परीक्षा दी थी, जिसमें उन्हें 373वीं रैंक मिली थी और उनका चयन डिप्टी एसपी (सीओ) पद के लिए हुआ था. इस समय वे पुणे में ट्रेनिंग कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने एक बार फिर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की और इस बार दसवां स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया.  

बचपन से ही डीएम बनने की बात कहते थे मयंक

मयंक के पिता ने बताया कि उनका बेटा शुरू से ही पढ़ाई में होनहार था. बचपन से ही उसका सपना डीएम (जिलाधिकारी) बनने का था. उन्हें क्रिकेट का बहुत शौक था और उनके आदर्श भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी हैं. पढ़ाई को लेकर उनकी लगन इतनी गहरी थी कि उन्होंने कभी समय की परवाह नहीं की. दिन-रात मेहनत करते रहे और उसी का नतीजा है कि आज उन्होंने इतनी बड़ी सफलता पाई है.  मयंक की एक छोटी बहन भी है, जो फिलहाल पढ़ाई कर रही है.  

Advertisement

कुल 1009 कैंडिडेट्स ने पास किया UPSC

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 में कुल 1,009 उम्मीदवारों को नियुक्ति के लिए चुना गया है. इन उम्मीदवारों की नियुक्ति भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और अन्य केंद्रीय सेवाओं (ग्रुप A और B) के पदों पर की जाएगी. चयनित उम्मीदवारों में विभिन्न वर्गों के अभ्यर्थी शामिल हैं, जिनमें 335 सामान्य वर्ग, 109 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), 318 अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), 160 अनुसूचित जाति (SC) और 87 अनुसूचित जनजाति (ST) से हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement