'अल्लाह ने उसका सपना पूरा कर दिया...', बेटी ने क्रैक किया UPSC Exam तो खुशी से झूम उठे पिता, बांदा की फरहीन की Success Story

बांदा निवासी हाजी जाहिद की बेटी फरहीन का आईएएस में चयन हुआ है. फरहीन की 241वीं रैंक आई है. उनकी सफलता पर परिजन खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. पिछले साल फरहीन का चयन एसडीएम पद पर हुआ था, जिसकी ट्रेनिंग चल रही थी.

Advertisement
बांदा: फरहीन और उनके पिता बांदा: फरहीन और उनके पिता

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा ,
  • 17 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST

कहते हैं बेटियां बोझ नहीं, उनके हौसले अब उड़ान छू रहे हैं, जब हौसले बुलंद होते हैं तो कामयाबी निश्चित ही कदमो में आती है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया यूपी के बांदा की एक होनहार बेटी ने, जिसका नाम फरहीन जाहिद है. फरहीन ने UPSC Exam पास कर परिवार सहित जिले का मान बढ़ाया है. उन्होंने 241वीं रैंक हासिल की है. 

Advertisement

फरहीन ने इसके लिए कड़ी मेहनत की, मौज-मस्ती और अपने त्योहारों तक का त्याग कर दिया. फरहीन के अफसर बनने के बाद बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. पिछले साल फरहीन का चयन एसडीएम पद पर हुआ था, जिसकी ट्रेनिंग चल रही थी.

बता दें कि शहर कोतवाली क्षेत्र के छावनी इलाके के रहने वाले हाजी जाहिद अली रिटायर्ड ट्रेजरी ऑफिसर हैं. उन्होंने बताया कि 6 बच्चों में छोटी बेटी फरहीन ने इस मुकाम को हासिल किया है. उसने यूपीएससी एग्जाम पास करने के लिए सब कुछ छोड़ दिया था. ईद, बकरीद जैसे त्योहारों को भी छोड़ दिया. अंत मे मेहनत और लगन से UPSC एग्जाम क्रैक किया. इसके पहले उसने 2022 में UPPCS एग्जाम पास किया था. लेकिन उसका सपना था कि वह आईएएस बने, अल्लाह ने उसका सपना पूरा कर दिया. 

Advertisement

पिता हाजी जाहिद अली ने यह भी बताया कि फरहीन की प्रारंभिक शिक्षा बांदा के एक स्कूल से हुई. उसने यही से एक कॉलेज से बीटेक भी किया. जिसके बाद उसने देश की राजधानी दिल्ली में रहकर तैयारी की. रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी जामिया (दिल्ली) में 2017 में एडमिशन लिया. 

पढ़ाई जारी रखते हुए 2022 में PCS परीक्षा पास की, लेकिन उसका सपना था आईएएस बनने का. ऐसे में प्रयास जारी रखते हुए उसने PCS परीक्षा पास करके यूपीएससी का एग्जाम दिया. जिसमें उसने 241वीं रैंक हासिल की. फरहीन ने इसका श्रेय अपने गुरुओं, माता पिता और परिवार को दिया है.

फरहीन ने कहा कि यदि मेहनत और लगन से काम को किया जाए तो निश्चित ही सफलता मिलती है. बकौल फरहीन-  ज्यादा से ज्यादा समय पढ़ाई करके इस मुकाम को पाया है. छात्रों को टिप्स देत हुए फरहीन ने कहा कि पिछले सिलेबस के साथ-साथ नए सिलेबस को जरूर पढ़ें, रटने के बजाय उसको दिमाग में बैठाए. छोटे-छोटे नोट्स बनाकर रखें, हर हाल में सफलता मिलेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement