UP Police Constable Re-Exam Date 2024 Update: उत्तर प्रदेश में लगभग 48 लाख से अधिक युवा यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की री-एग्जाम डेट का इंतजार कर रहे हैं, जो फरवरी में पेपर लीक के चलते रद्द कर दी गई थी. पेपर लीक के चलते रद्द हुई यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है. री-एग्जाम डेट (UP Police Constable Re-Exam Date 2024) की मांग को लेकर युवा सोशल मीडिया पर आवाज उठा रहे हैं. 'एक्स' पहले ट्विटर पर #UP_CONSTABLE_REEXAM_DATE के साथ री-एग्जाम को लेकर एक अभियान चलाया जा रहा है. 02 जून को एक्स पर यह हैशटैग ट्रेंडिंग टॉपिक में शामिल रहा.
फरवरी में रद्द हुई थी सिपाही भर्ती परीक्षा
दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार ने फरवरी 2024 में पेपर लीक के चलते यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा रद्द कर दी थी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा रद्द (UP Police Constable Exam Cancel) करते हुए छ महीने के भीतर फिर से परीक्षा आयोजित करने का आश्वासन दिया था. परीक्षा रद्द होने के तीन महीने बाद भी सरकार या यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से अभी तक री-एग्जाम को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है.
यह भी पढ़ें: STF के हत्थे चढ़ा UP Police Paper Leak का मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा, पहले भी कई एग्जाम पेपर करवा चुका है लीक
सोशल मीडिया पर री-एग्जाम अपडेट की मांग तेज
टीचर और मोटिवेटर विवेक कुमार ने भी अपने एक्ट अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए यूपी पुलिस कॉन्टेबल री-एग्जाम का मुद्दा उठाया है. उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'साथियों ये मत सोचना कि कोई साथ नहीं दे रहा.... बदलाव लाने के लिए आप सभी अकेले काफी हो... जितनी आपने पढ़ाई में मेहनत की है, उसका बस कुछ हिस्सा एग्जाम डेट की मांग को लेकर दे दीजिए.' उन्होंने वीडियो में कहा कि यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल की 60,244 भर्ती परीक्षा की संभावित तिथि या किस महीने या किस सप्ताह में होना है, जानना बहुत जरूरी है जिससे कि आप अपने सिलेबल को टारगेट करके कम समय में स्टडी का प्लान बना सकें.
विवेक कुमार ने आगे कहा कि एक साल पहले यूपीएससी एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया जाता है लेकिन यूपी में ऐसा नहीं है. उन्होंने युवाओं से अपील भी की कि हौसला रखिए, हिम्मत न हारें, प्रयास पर ध्यान दो. इस कैंपेन को आगे बढ़ाएं और अच्छे से ट्वीट करें. इस पोस्ट को कई अन्य 'एक्स' यूजर्स ने भी ट्वीट किया है और भर्ती परीक्षा का लेटेस्ट अपडेट की मांग की है.
यूपी में सरकारी भर्तियों को लेकर युवाओं की 4 मांग
कई यूजर्स ने अपने ट्वीट में मांग की है कि-
1. फिक्स कैलेंडर जारी होना चाहिए.
2. एग्जाम डेट, रिजल्ट और ज्वॉइनिंग की संभावित तारीख और महीना हो.
3. फार्म करेक्शन का मौका मिलना चाहिए.
4. आगामी भर्तियों की जानकारी मिलनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: UP Police Constable Bharti 2024: महोबा के धर्मेंद्र के एडमिट कार्ड में लगी थी Sunny Leone की फोटो, गांव पहुंची पुलिस
सीएम योगी की चेतावनी
सीएम योगी ने परीक्षा रद्द करते हुए कहा था कि पेपर लीक के पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा, हम लोगों ने पहले दिन से संकल्प लिया था कि नियुक्ति की प्रक्रिया अगर ईमानदारी पूर्वक आगे नहीं बढ़ पा रही है तो यह युवाओं के साथ खिलवाड़ है और अपनी प्रतिभा को पलायन के लिए मजबूर करता है. अगर युवा के साथ अन्याय होता है तो यह एक राष्ट्रीय पाप है. पेपर में सेंधमारी करने वाले को साफ शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा था कि जो हमारे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का दुःसाहस करेगा हम लोग भी जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाकर उन तत्वों से उतनी ही सख्ती और कठोरतम तरीके से निपटने का काम करेंगे.
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल री-एग्जाम डेट कब?
सीएम योगी ने पेपर रद्द करते हुए कहा था कि 6 महीने के भीतर फिर से परीक्षा आयोजित की जाएगी, लेकिन तीन महीने बीत जाने के बाद भी कोई अपडेट समाने नहीं आया है. फिलहाल लोकसभा चुनाव 2024 के चलते री-एग्जाम डेट का अपडेट सामने आना मुश्किल लग रहा है. 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद ही री-एग्जाम डेट बताई जा सकती है और सितंबर (फरवरी से 6 महीने) तक फिर से परीक्षा आयोजित की जा सकती है. हालांकि उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए यूपी पुलिस प्रोन्नत भर्ती बोर्ड (uppbpb) की आधिकारिक वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/ पर नजर बनाए रखें.
aajtak.in