UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड का बड़ा फैसला, छात्रों मिलेगी सेल्फ सेंटर की सुविधा

UP Board Exam 2023 Latest News: अगले साल से यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं क्लास के छात्रों की परीक्षा के लिए नया एग्जाम सेंटर प्लान लागू कर सकता है. छात्रों को सेल्फ सेंटर की सुविधा दी जाएगी जबकि सेल्फ सेंटर न मिलने पर पांच किलोमीटर के दायरे में परीक्षा केंद्र दिया जाएगा.

Advertisement
UP Board Exam 2023 UP Board Exam 2023

अभिषेक मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 21 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST

UP Board Exam 2023: उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग ने यूपी बोर्ड 2023 परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारण से जुड़े निर्देश जारी किए हैं. विभाग ने अगले साल बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को बड़ी राहत देते हुए सेल्फ सेंटर की सुविधा का ऐलान किया है. यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के स्कूल को परीक्षा केंद्र के लिए चुना गया तो वे अपने ही स्कूल में परीक्षा दे सकेंगे.

Advertisement

यूपी बोर्ड की इस सुविधा का फायद सीधे तौर पर उन छात्रों को होगा, जो अपने जिले या होम टाउन से बोर्ड परीक्षा के लिए लंबी दूरी तय करते हैं. वहीं अगर स्कूल को परीक्षा केंद्र के लिए नहीं चुना गया तो उन छात्रों का परीक्षा केंद्र 5 किलोमीटर के दायरे में दिया जाएगा.

यूपी बोर्ड ने सितंबर 2022 में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा शेड्यूल जारी किया था. UPMSP द्वारा शेड्यूल के अनुसार, शैक्षणिक सत्र 2023 के लिए बोर्ड परीक्षाएं मार्च 2023 में आयोजित की जाएगी. वहीं प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन 16 फरवरी से 28 फरवरी 2023 तक किया जाएगा. कक्षा 10वीं-12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं 01 फरवरी से 15 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी. इसके बाद 16 फरवरी से 28 फरवरी तक कॉपियों की चेकिंग होगी.

बता दें कि इस साल यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए लगभग 59 लाख छात्रों ने रजिस्‍ट्रेशन किया है. इसमें हाईस्कूल के कुल 31,28,318 छात्र और इंटरमीडिएट के 27,50,130 छात्र शामिल हैं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement