UP Board Exams: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं गुरुवार, 16 फरवरी से शुरू होकर 4 मार्च तक चलेंगी. इस बार सरकार बोर्ड परीक्षाओं को लेकर पहले से ज्यादा सख्त नजर आ रही है. ये सख्ती इतनी है कि सरकार ने नकल माफियाओं पर NSA लगाने तक की बात कह दी. आइये जानते हैं, इस बार परीक्षाओं को लेकर क्या खास तैयारियां की गई हैं.
कॉपियों पर लगेगा बारकोड
यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए पहली बार कॉपियों में बारकोड लगाने जा रहा है. नकल माफिया से बचने के लिए यूपी बोर्ड इस बार कई सुरक्षा इंतजाम कर रहा है जिसमें कॉपियों में बारकोड और परीक्षा के बाद रैंडम चेकिंग शामिल है. बोर्ड साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा कॉपियों में पहली बार बारकोड का प्रयोग करेगा.
परीक्षा में पहुंचाई बाधा तो कुर्क होगी संपत्ति
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर अधिकारियों को आदेश दिया है कि जिलाधिकारियों की ओर से प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया जाए. इसके अलावा परीक्षा में बाधा डालने व व्यवस्था को प्रभावित करने वालों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई की जाए और उनकी संपत्ति कुर्क की जाएगी.
डबल लॉक अलमारी में रखी जाएंगी एग्जाम की कॉपियां
एग्जाम की कॉपियों की सख्त निगरानी के लिए पहली बार प्रधानाचार्य कक्ष से अलग स्ट्रांग रूम बनाया गया है. साथ ही कॉपियों को डबल लॉक अलमारी में रखा जाएगा और उसकी मॉनिटरिंग 24 घंटे सीसीटीवी से की जाएगी. सीसीटीवी से निगरानी के साथ दो सशस्त्र पुलिसकर्मियों की 24 घंटे तैनाती की जाएगी. परीक्षा केंद्रों पर वॉयस से लैस सीसीटीवी, डीवीआर, राऊटर डिवाइस और हाईस्पीड ब्राडबैंड कनेक्शन लगाए जाएंगे.
तीन सदस्यों की मौजूदगी में खुलेंगे प्रश्नपत्र
जिला मुख्यालय के डबल लॉक स्ट्रांग रूम से प्रश्नपत्रों के सील्ड बॉक्स को बंद गाड़ी में परीक्षा केंद्रों के डबल लॉक अलमारी में रखने के दौरान तीन सदस्य केंद्र व्यवस्थापक, वाह्य केंद्र व्यवस्थापक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट के सामने उसे सील किया जाएगा. साथ ही प्रश्नपत्र खोलते समय भी तीनों की मौजूदगी सुनिश्चित की जाएगी. इस दौरान किसी के अनुपस्थित रहने पर उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. ऐसी स्थिति में प्रश्नपत्र को खोलते समय जिलाधिकारी या फिर अपर जिलाधिकारी की अनुमति जरूरी होगी.
निरीक्षकों का प्रशिक्षण
सभी जिलों में कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति के बाद एग्जाम से पहले उनका सख्ती का प्रशिक्षण किया जाएगा. इसके साथ ही जिले में तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक एवं वाह्य केंद्र व्यवस्थापकों का भी प्रशिक्षण किया जाएगा.
हेल्पलाइन नंबर भी जारी
परीक्षार्थियों की शिकायत के लिए स्टेट कंट्रोल रूम बनाया गया है और 2 हेल्पलाइन नंबर 1800-180-6607 और 1800-180-6608 भी जारी किए गए हैं. परीक्षार्थियों और अभिभावकों की मदद के लिए 9569790534 व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है जिस पर शिकायत करने पर त्वरित निदान भी किया जाएगा.
रात 10 बजे के बाद डीजे-पटाखों पर बैन
16 फरवरी से शुरू होने जा रहीं परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए, मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन ने 04 मार्च तक रात 10 बजे के बाद शादियों में म्यूजिक बैंड, DJ संगीत और पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है. अब बोर्ड परीक्षाओं के दौरान शादियों में देर रात तक शोर नहीं किया जा सकेगा.
यूपी बोर्ड की इस परीक्षा में हाईस्कूल के लिए 31,16,458 छात्र रजिस्टर हुए हैं. वहीं, 12वीं के लिए 27,50,871 छात्र-छात्राएं रजिस्टर्ड हुए हैं. इनमें से 25,68,367 रेगुलर और 1,82,504 प्राइवेट उम्मीदवार हैं.
aajtak.in