यूपी में बायोमेट्रिक से होगी यूनिवर्सिटी शिक्षकों की अटेंडेंस, जून से इसी आधार पर बनेगी सैलरी

Biometric Attendance System in UP: राज्‍य के विश्‍वविद्यालयों में शिक्षकों की अटेंडेंस अब बायोमेट्रिक के माध्‍यम से होगी. अटेंडेंस का सिस्‍टम अब ऑनलाइन किया जाएगा और रजिस्‍टर में हस्‍ताक्षर करने की व्‍यवस्‍था खत्‍म होगी.

Advertisement
UP Biometric Attendance System: UP Biometric Attendance System:

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 19 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST
  • जून से इसी के आधार पर बनेगी सैलरी
  • मई अंत तक इंस्‍टाल हो जाएंगे सिस्‍टम

Biometric Attendance System in UP: उत्‍तर प्रदेश के सभी विश्‍वविद्यालयों में शिक्षक महकमे के लिए नया नियम लागू किया जा रहा है. प्रदेश की गवर्नर आनन्‍दीबेन पटेल ने फैसला किया है कि राज्‍य के विश्‍वविद्यालयों में शिक्षकों की अटेंडेंस अब बायोमेट्रिक के माध्‍यम से होगी. अटेंडेंस का सिस्‍टम अब ऑनलाइन किया जाएगा और रजिस्‍टर में हस्‍ताक्षर करने की व्‍यवस्‍था खत्‍म होगी. नई व्‍यवस्‍था मई अंत तक लागू कर दी जाएगी जिसके बाद जून से केवल बायोमेट्रिक अटेंडेंस से सैलरी बनेगी.

Advertisement

प्रदेश के सभी विश्‍वविद्यालयों मे टीचर और कर्मी अब बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगाएंगे. अगले माह जून की सैलरी भी बायोमेट्रिक अटेंडेंस के आधार पर ही बनेगी. जारी नोटिस के अनुसार, सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मिकों का वेतन भी बायोमेट्रिक अटेंडेंस के आधार पर बनेगा. इसके लिए बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्‍टम को पे-मास्‍टर/ वेतन भुगतान सिस्‍टम से लिंक किया जाएगा.

नोटिस में शैक्षणिक संस्‍थानों को निर्देश दिया गया है कि सभी यूनिवर्सिटी में यह व्‍यवस्‍था 30 मई तक अनिवार्य रूप से स्‍थापित कर दी जाए ताकि जून 2022 का वेतन भुगतान इसी प्रणाली से शुरू हो सके. सभी संस्‍थानों को बायोमेट्रिक अटेंडेंस की व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करने के साथ ही इसके नियमित रख-रखाव करने का भी निर्देश दिया गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement