School Closed: भीषण गर्मी के चलते इन राज्‍यों में बंद हुए स्‍कूल, यूनिवर्सिटी- कॉलेजों को भी निर्देश

School Closed: पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में भीषण गर्मी और लू के चलते स्‍कूलों को बंद करने का निर्देश जारी किया गया है. बता दें कि कॉलेज और यूनिवर्सिटी के लिए निर्देश राज्‍यों में अलग-अलग हैं. पूरी जानकारी यहां चेक कर सकते हैं.

Advertisement
School Closed School Closed

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 18 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST

School Closed: भीषण गर्मी की मार अब स्‍कूलों पर पड़नी शुरू हो गई है. गर्मी के चलते होने वाले स्‍वास्‍थ्‍य के खतरे को देखते हुए त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने घोषणा की है कि राज्‍य के सभी सरकारी स्कूल एक सप्ताह के लिए बंद रहेंगे. इस घोषणा के तहत अब स्कूल 18 अप्रैल से 23 अप्रैल, 2023 के बीच बंद रहेंगे. राज्‍य में लू के प्रकोप को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है. सीएम ने कहा कि चिलचिलाती गर्मी छात्रों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है. उन्होंने सभी राजकीय और राजकीय सहायता प्राप्त स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने मौसम की मौजूदा स्थिति को देखते हुए राज्य के प्राइवेट स्कूलों से भी ऐसा करने की अपील की है. बता दें कि त्रिपुरा में 7.02 लाख छात्रों के साथ 4,226 राज्य संचालित और राज्य सहायता प्राप्त स्कूल हैं.

खुले रहेंगे कॉलेज, यूनिवर्सिटी
बता दें कि कॉलेजों और यूनिवर्सिटी को बंद करने की घोषणा नहीं की गई है. सभी कॉलेज, यूनिवर्सिटी और कार्यालय पहले की तरह काम करते रहें. जानकारी के अनुसार, पिछले 3 दिनों से त्रिपुरा में पारा 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. इसके साथ ही मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि 20 अप्रैल तक बारिश की संभावना नहीं है.

Advertisement

पश्चिम बंगाल में भी बंद हुए स्‍कूल
पश्चिम बंगाल ने भी बढ़ती गर्मी के मद्देनजर सभी स्कूलों को 23 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया है. बता दें कि पश्चिम बंगाल में कॉलेज और यूनिवर्सिटी भी 23 अप्रैल तक के लिए बंद किए गए  हैं. राज्‍य में स्‍कूल और अन्य शिक्षण संस्थान अब 24 अप्रैल को खुलेंगे. राज्‍य सरकार मौसम की स्थिति को देखते हुए कोई अन्‍य आदेश भी जारी कर सकती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement